{"_id":"68c5ab26588205899e06d0d2","slug":"suspicious-drones-seen-in-the-sky-at-night-palwal-news-c-24-1-gr11004-117760-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: रात के समय आसमान में दिखे संदिग्ध ड्रोन, लोगों में दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: रात के समय आसमान में दिखे संदिग्ध ड्रोन, लोगों में दहशत
संवाद न्यूज एजेंसी, पलवल
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:04 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बैंक प्रबंधक ने दी शिकायत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उड़ते ड्रोन की वीडियो
संवाद न्यूज़ एजेंसी
होडल। फरीदाबाद, पलवल व होडल के शहरी क्षेत्रों और आसपास के गांवों में रात के समय कई संदिग्ध ड्रोन उड़ने का मामला चर्चा का विषय बन गया है। कई दिनों से होडल में भी रात के समय ड्रोन दिखाई देने लगे हैं। जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है, लेकिन ड्रोन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
शुक्रवार रात कई लोगों ने अपने घरों की छतों से ड्रोन की वीडियो बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस मामले में स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक ने भी पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर की रात सवा आठ बजे और 11 सितंबर को रात एक से तीन बजे तक बैंक और आसपास के इलाके में ड्रोन उड़ते दिखाई दिए। मकान मालिकों ने सूचना पुलिस के डायल 112 पर दी।
थाना परिसर से हसनपुर चौक तक कई बैंक शाखाओं के ऊपर ड्रोन उड़ते देखे गए, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। लोग मानते हैं कि यह ड्रोन चोरी की वारदात के लिए इलाके की रेकी कर रहे हैं। पिछले महीने भी इसी प्रकार के ड्रोन की गतिविधियां देखी गई थीं। पुलिस लगातार जांच कर रही है, लेकिन अभी तक ड्रोन उड़ाने वाले और उनके मकसद का पता नहीं चला है।

Trending Videos
संवाद न्यूज़ एजेंसी
होडल। फरीदाबाद, पलवल व होडल के शहरी क्षेत्रों और आसपास के गांवों में रात के समय कई संदिग्ध ड्रोन उड़ने का मामला चर्चा का विषय बन गया है। कई दिनों से होडल में भी रात के समय ड्रोन दिखाई देने लगे हैं। जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है, लेकिन ड्रोन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
शुक्रवार रात कई लोगों ने अपने घरों की छतों से ड्रोन की वीडियो बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस मामले में स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक ने भी पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर की रात सवा आठ बजे और 11 सितंबर को रात एक से तीन बजे तक बैंक और आसपास के इलाके में ड्रोन उड़ते दिखाई दिए। मकान मालिकों ने सूचना पुलिस के डायल 112 पर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना परिसर से हसनपुर चौक तक कई बैंक शाखाओं के ऊपर ड्रोन उड़ते देखे गए, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। लोग मानते हैं कि यह ड्रोन चोरी की वारदात के लिए इलाके की रेकी कर रहे हैं। पिछले महीने भी इसी प्रकार के ड्रोन की गतिविधियां देखी गई थीं। पुलिस लगातार जांच कर रही है, लेकिन अभी तक ड्रोन उड़ाने वाले और उनके मकसद का पता नहीं चला है।