{"_id":"57a472454f1c1b8f3a2b8b6e","slug":"teacher","type":"story","status":"publish","title_hn":"30 विद्यार्थियों को दी जाएगी निशुल्क कोचिंग ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
30 विद्यार्थियों को दी जाएगी निशुल्क कोचिंग
palwal
Updated Fri, 05 Aug 2016 04:35 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने बृहस्पतिवार को जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा युवाओं के लिए निशुल्क रूप से शुरू किए गए एसएससी/बैंकिंग कोचिंग कक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी अशोक शर्मा ने की। कोचिंग कक्षा कार्यक्रम के तहत 30 विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
कार्यक्रम में मंगला ने कहा कि जिले के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। लेकिन सुविधाओं के अभाव में प्रतिभाऐं दम तोड़ जाती हैं। जिला प्रशासन की तरफ से युवाओं को निशुल्क एसएससी/बैंकिंग की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
डीसी अशोक शर्मा ने कहा कि रोजगारपूरक शिक्षा किसी भी क्षेत्र के विकास की सबसे बड़ी निशानी है। शहर में आगे भी इस प्रकार की योजनाएं बनाई जाएंगी, जिससे कि युवाओं को बेहतर शिक्षा में कोई परेशानी ना हो। कार्यक्रम में एडीसी अंजू चौधरी, जिला बाल कल्याण अधिकारी प्रेम कुमार यादव व कोचिंग केंद्र के प्रायोजक स्टर्लिंग टूल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल मौजूद रहे।

Trending Videos
कार्यक्रम में मंगला ने कहा कि जिले के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। लेकिन सुविधाओं के अभाव में प्रतिभाऐं दम तोड़ जाती हैं। जिला प्रशासन की तरफ से युवाओं को निशुल्क एसएससी/बैंकिंग की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसी अशोक शर्मा ने कहा कि रोजगारपूरक शिक्षा किसी भी क्षेत्र के विकास की सबसे बड़ी निशानी है। शहर में आगे भी इस प्रकार की योजनाएं बनाई जाएंगी, जिससे कि युवाओं को बेहतर शिक्षा में कोई परेशानी ना हो। कार्यक्रम में एडीसी अंजू चौधरी, जिला बाल कल्याण अधिकारी प्रेम कुमार यादव व कोचिंग केंद्र के प्रायोजक स्टर्लिंग टूल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल मौजूद रहे।