{"_id":"696950ea4cc5abfa0a095a30","slug":"two-incidents-of-bike-theft-in-the-district-case-registered-palwal-news-c-24-1-pal1006-120912-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: जिले में बाइक चोरी की दो घटनाएं, केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: जिले में बाइक चोरी की दो घटनाएं, केस दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
पलवल। जिले में दो अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पहली घटना होडल शहर के अग्रसेन चौक स्थित मंडी क्षेत्र की है।
रामलीला मैदान निवासी डिगम्बर पुत्र टेकचंद ने थाना होडल में शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी की रात करीब 8 बजे वह अग्रसेन चौक मंडी में लगे मेले में गया था और अपनी स्प्लेंडर बाइक में ताला लगाकर खड़ी की थी। करीब 20 मिनट बाद लौटने पर बाइक मौके से गायब मिली। काफी तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। वहीं, दूसरी घटना शहर पलवल के मोती बाजार क्षेत्र की है। गांव राहिंत निवासी श्रीपाल जो मोती बाजार स्थित एसजेके सिल्वर ज्वेलरी की दुकान में सुरक्षा गार्ड है, ने थाना शहर में शिकायत दर्ज कराई। श्रीपाल ने बताया कि 3 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे उसने अपनी एचएफ डीलक्स बाइक मोती बाजार में एक गली में खड़ी की थी। शाम साढ़े सात बजे ड्यूटी समाप्त होने पर बाइक गायब थी। काफी खोजी करने के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस दोनों मामलों में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। संवाद
Trending Videos
रामलीला मैदान निवासी डिगम्बर पुत्र टेकचंद ने थाना होडल में शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी की रात करीब 8 बजे वह अग्रसेन चौक मंडी में लगे मेले में गया था और अपनी स्प्लेंडर बाइक में ताला लगाकर खड़ी की थी। करीब 20 मिनट बाद लौटने पर बाइक मौके से गायब मिली। काफी तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। वहीं, दूसरी घटना शहर पलवल के मोती बाजार क्षेत्र की है। गांव राहिंत निवासी श्रीपाल जो मोती बाजार स्थित एसजेके सिल्वर ज्वेलरी की दुकान में सुरक्षा गार्ड है, ने थाना शहर में शिकायत दर्ज कराई। श्रीपाल ने बताया कि 3 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे उसने अपनी एचएफ डीलक्स बाइक मोती बाजार में एक गली में खड़ी की थी। शाम साढ़े सात बजे ड्यूटी समाप्त होने पर बाइक गायब थी। काफी खोजी करने के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस दोनों मामलों में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन