{"_id":"697297b5999b7d35b009a9fc","slug":"accused-of-stabbing-and-robbery-arrested-in-sector-5-panchkula-news-c-87-1-pan1011-132062-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: सेक्टर-5 में चाकू मारकर लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: सेक्टर-5 में चाकू मारकर लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। सेक्टर-5 में होटल कर्मचारी पर चाकू से जानलेवा हमला कर मोबाइल और पर्स लूटने के मामले में क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने सुमित राजपुरा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पुलिस ने बताया कि इस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, 3 अक्टूबर 2025 की रात करीब 11:30 बजे, सेक्टर-5 स्थित होटल में कार्यरत ब्रिजेश रावत ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह होटल के पास पार्क के समीप पहुंचे, वहां पहले से मौजूद तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें घेर लिया और चाकू दिखाकर पैसे मांगे। विरोध करने पर आरोपियों ने ब्रिजेश पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया। हमले में ब्रिजेश के पेट, छाती और जांघों पर गंभीर चोटें आईं, जबकि आरोपी उनका मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो गए।
गंभीर हालत में घायल को जीएमसीएच सेक्टर-32, चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित के रिश्तेदार कमल सिंह रावत अस्पताल पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-5 में लूट व जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। सेक्टर-5 में होटल कर्मचारी पर चाकू से जानलेवा हमला कर मोबाइल और पर्स लूटने के मामले में क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने सुमित राजपुरा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पुलिस ने बताया कि इस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, 3 अक्टूबर 2025 की रात करीब 11:30 बजे, सेक्टर-5 स्थित होटल में कार्यरत ब्रिजेश रावत ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह होटल के पास पार्क के समीप पहुंचे, वहां पहले से मौजूद तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें घेर लिया और चाकू दिखाकर पैसे मांगे। विरोध करने पर आरोपियों ने ब्रिजेश पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया। हमले में ब्रिजेश के पेट, छाती और जांघों पर गंभीर चोटें आईं, जबकि आरोपी उनका मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंभीर हालत में घायल को जीएमसीएच सेक्टर-32, चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित के रिश्तेदार कमल सिंह रावत अस्पताल पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-5 में लूट व जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।