{"_id":"63b9d70c3d3e3956c07ed38c","slug":"apply-for-the-recruitment-of-7421-tgt-posts-from-this-month-panchkula-news-pkl473683331","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: इस माह दोबारा विज्ञापित होंगे टीजीटी के 7421 पद, साल 2015 में एचटेट पास कर सकेंगे आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: इस माह दोबारा विज्ञापित होंगे टीजीटी के 7421 पद, साल 2015 में एचटेट पास कर सकेंगे आवेदन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: पंचकुला ब्यूरो
Updated Sun, 08 Jan 2023 08:30 AM IST
सार
हरियाणा सरकार ने तय किया है कि दोबारा से निकाले जानी वाली भर्ती में उन अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा, जिनके एचटेट प्रमाण पत्रों की वैधता 31 दिसंबर, 2022 थी। सरकार ने सितंबर में भर्ती निकालकर इसे वापस ले लिया गया था।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा में इसी माह टीजीटी के 7421 पदों को दोबारा से विज्ञापित किया जाएगा। इस भर्ती में उन अभ्यर्थियों को भी मौका मिल सकेगा, जिन्होंने 2015 में एचटेट पास किया था और जिनके प्रमाण पत्र की वैधता 31 दिसंबर, 2022 थी। हजारों अभ्यर्थियों को यह बड़ी राहत है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी पदों को दोबारा से विज्ञापित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सितंबर, 2022 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी के 7421 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। 5 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आवेदन करने थे। इसमें मेवात में 10 विषयों और शेष हरियाणा में 8 विषयों के पद भरे जाने हैं। भर्ती निकालने के बाद हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए 3 प्रतिशत कोटा तय कर दिया। इसलिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ये पद दोबारा से शिक्षा विभाग को वापस भेज दिए। आयोग ने विभाग से 3 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से पदों को दोबारा से भेजने के लिए कहा है। अब विभाग ने 3 प्रतिशत कोटा तय कर दिया है और जल्द ही नए सिरे से टीजीटी पदों की मांग आयोग को भेजी जाएगी।
सितंबर में भर्ती ले ली थी वापस
हरियाणा सरकार ने तय किया है कि दोबारा से निकाले जानी वाली भर्ती में उन अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा, जिनके एचटेट प्रमाण पत्रों की वैधता 31 दिसंबर, 2022 थी। सरकार ने सितंबर में भर्ती निकालकर इसे वापस ले लिया गया था। उस समय काफी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए थे। इस भर्ती में सबसे अधिक अंग्रेजी विषय के 1751, आर्ट्स के 1443 और साइंस के 1297 पद भरे जाने हैं। गौर हो कि इसी प्रकार पहले पीजीटी की भर्ती निकाल कर वापस ले ली थी, लेकिन बाद में अभ्यर्थियों को मौका दिया गया था।
इस बारे में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि जल्द ही टीजीटी की दोबारा से भर्ती निकाली जाएगी और इसमें जिन अभ्यर्थियों को एचेटट पास किए सात साल हो चुके हैं, वह आवेदन कर सकेंगे।
Trending Videos
सितंबर, 2022 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी के 7421 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। 5 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आवेदन करने थे। इसमें मेवात में 10 विषयों और शेष हरियाणा में 8 विषयों के पद भरे जाने हैं। भर्ती निकालने के बाद हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए 3 प्रतिशत कोटा तय कर दिया। इसलिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ये पद दोबारा से शिक्षा विभाग को वापस भेज दिए। आयोग ने विभाग से 3 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से पदों को दोबारा से भेजने के लिए कहा है। अब विभाग ने 3 प्रतिशत कोटा तय कर दिया है और जल्द ही नए सिरे से टीजीटी पदों की मांग आयोग को भेजी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सितंबर में भर्ती ले ली थी वापस
हरियाणा सरकार ने तय किया है कि दोबारा से निकाले जानी वाली भर्ती में उन अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा, जिनके एचटेट प्रमाण पत्रों की वैधता 31 दिसंबर, 2022 थी। सरकार ने सितंबर में भर्ती निकालकर इसे वापस ले लिया गया था। उस समय काफी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए थे। इस भर्ती में सबसे अधिक अंग्रेजी विषय के 1751, आर्ट्स के 1443 और साइंस के 1297 पद भरे जाने हैं। गौर हो कि इसी प्रकार पहले पीजीटी की भर्ती निकाल कर वापस ले ली थी, लेकिन बाद में अभ्यर्थियों को मौका दिया गया था।
इस बारे में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि जल्द ही टीजीटी की दोबारा से भर्ती निकाली जाएगी और इसमें जिन अभ्यर्थियों को एचेटट पास किए सात साल हो चुके हैं, वह आवेदन कर सकेंगे।