{"_id":"6924c369728f827d81096067","slug":"brick-kilns-and-stone-crushers-are-not-following-government-rules-panchkula-news-c-87-1-spkl1017-129889-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: ईंट- भट्टे एवं स्टोन क्रेशर सरकारी नियमों का नहीं कर रहे पालन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: ईंट- भट्टे एवं स्टोन क्रेशर सरकारी नियमों का नहीं कर रहे पालन
संवाद न्यूज एजेंसी, पंचकूला
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सरपंच एसोसिएशन ने समाधान शिविर में दी शिकायत
संवाद न्यूज एजेंसी
कालका। सरपंच एसोसिएशन जिला पंचकूला के एक प्रतिनिधिमंडल ने समाधान शिविर के माध्यम से एसडीएम कालका को एक शिकायत दी है। जानकारी देते हुए प्रधान करण सिंह, सरपंच जगतार सिंह पपलोहा व नंबरदार अमर सिंह नग्गल भागा ने बताया कि क्षेत्र में प्रदूषण, सड़क क्षति एवं आधारभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायत दी है।
माजरा, खेड़ावाली लेही, बाड़ और चरणीय क्षेत्र में चल रहे ईंट भट्टे एवं स्टोन क्रेशर किसी भी सरकारी नियम-कायदों का पालन नहीं कर रहे है। नियमों की खुलेआम उल्लंघना की जा रही है, जिसके कारण लगातार धूल, मिट्टी और वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। इस प्रदूषण से क्षेत्रवासियों में नई-नई बीमारियां फैल रही हैं। अधिकांश टिप्पर और ट्रैक्टर बिना ढके हुए चलते हैं, जिससे धूल-मिट्टी सड़क पर उड़कर लोगों को भारी परेशानी पहुंचाती है। दोनों क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान ठेकेदारों द्वारा सड़कों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। पानी का उचित छिड़काव न होने से सड़क पर लगातार धूल उड़ती रहती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। गोगामड़ी भारत नगर से रेलवे रोड गांधी चौक तक तथा एक्सिस बैंक कमला नगर से टिपरा बाईपास तक सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। हाउसिंग बोर्ड कालका से टगरा, गोगामाड़ी, भारत नगर और माजरा महताब तक अधिकतर स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। इन्हें जल्द से जल्द मरम्मत कर चालू करवाया जाए।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कालका। सरपंच एसोसिएशन जिला पंचकूला के एक प्रतिनिधिमंडल ने समाधान शिविर के माध्यम से एसडीएम कालका को एक शिकायत दी है। जानकारी देते हुए प्रधान करण सिंह, सरपंच जगतार सिंह पपलोहा व नंबरदार अमर सिंह नग्गल भागा ने बताया कि क्षेत्र में प्रदूषण, सड़क क्षति एवं आधारभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायत दी है।
माजरा, खेड़ावाली लेही, बाड़ और चरणीय क्षेत्र में चल रहे ईंट भट्टे एवं स्टोन क्रेशर किसी भी सरकारी नियम-कायदों का पालन नहीं कर रहे है। नियमों की खुलेआम उल्लंघना की जा रही है, जिसके कारण लगातार धूल, मिट्टी और वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। इस प्रदूषण से क्षेत्रवासियों में नई-नई बीमारियां फैल रही हैं। अधिकांश टिप्पर और ट्रैक्टर बिना ढके हुए चलते हैं, जिससे धूल-मिट्टी सड़क पर उड़कर लोगों को भारी परेशानी पहुंचाती है। दोनों क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान ठेकेदारों द्वारा सड़कों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। पानी का उचित छिड़काव न होने से सड़क पर लगातार धूल उड़ती रहती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। गोगामड़ी भारत नगर से रेलवे रोड गांधी चौक तक तथा एक्सिस बैंक कमला नगर से टिपरा बाईपास तक सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। हाउसिंग बोर्ड कालका से टगरा, गोगामाड़ी, भारत नगर और माजरा महताब तक अधिकतर स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। इन्हें जल्द से जल्द मरम्मत कर चालू करवाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन