{"_id":"6924c3be749cb03a58089532","slug":"satpal-angurala-was-the-winner-in-the-singles-and-doubles-mens-category-panchkula-news-c-290-1-pkl1067-20496-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: सिंगल्स डबल्स पुरुष वर्ग में सतपाल अंगुराला रहे विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: सिंगल्स डबल्स पुरुष वर्ग में सतपाल अंगुराला रहे विजेता
विज्ञापन
विज्ञापन
बैडमिंटन टूर्नामेंट में 60 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। सेक्टर-3 ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन परिषद के अध्यक्ष रविंदर शर्मा ने किया व संचालन महासचिव करतार सिंह ने किया। इसमें 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें सिंगल्स, डबल्स, मिक्स्ड श्रेणियों में पुरुष व महिला वर्ग खिलाड़ियों ने भाग लिया। सिंगल्स डबल्स पुरुष वर्ग में विजेता सतपाल अंगुराला व उपविजेता विजय गोयल रहे। पुरुष डबल्स में विजेता सतपाल अंगुराला व विजय गोयल रहे। वहीं उपविजेतासंदीप महाजन और आरसी गुप्ता की जोड़ी रही। मिक्स्ड डबल्स में विजेता सतपाल अंगु़राला और प्रेम सोमरा व उपविजेता निर्मल धीर, आभा साहनी की जोड़ी रही। महिला सिंगल्स डबल्स में आभा साहनी विजेता व उपविजेता अनीता मेहरदिरत्ता रही। डबल्स में प्रेम सोमरा व उषा गर्ग विजेता व उपविजेता के रूप में आभा साहनी और अनीता महेरदिरत्ता ने जीत हासिल की है।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। सेक्टर-3 ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन परिषद के अध्यक्ष रविंदर शर्मा ने किया व संचालन महासचिव करतार सिंह ने किया। इसमें 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें सिंगल्स, डबल्स, मिक्स्ड श्रेणियों में पुरुष व महिला वर्ग खिलाड़ियों ने भाग लिया। सिंगल्स डबल्स पुरुष वर्ग में विजेता सतपाल अंगुराला व उपविजेता विजय गोयल रहे। पुरुष डबल्स में विजेता सतपाल अंगुराला व विजय गोयल रहे। वहीं उपविजेतासंदीप महाजन और आरसी गुप्ता की जोड़ी रही। मिक्स्ड डबल्स में विजेता सतपाल अंगु़राला और प्रेम सोमरा व उपविजेता निर्मल धीर, आभा साहनी की जोड़ी रही। महिला सिंगल्स डबल्स में आभा साहनी विजेता व उपविजेता अनीता मेहरदिरत्ता रही। डबल्स में प्रेम सोमरा व उषा गर्ग विजेता व उपविजेता के रूप में आभा साहनी और अनीता महेरदिरत्ता ने जीत हासिल की है।