सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Panchkula News ›   Campaign in its final phase...three societies to receive cleanliness award today

Panchkula News: अंतिम चरण में अभियान...आज तीन सोसाइटियों को मिलेगा स्वच्छता सम्मान

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 17 Oct 2025 02:39 AM IST
विज्ञापन
Campaign in its final phase...three societies to receive cleanliness award today
विज्ञापन
जीरकपुर। ढकोली की सोसाइटियों को चमकाने के लिए यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (उर्वा) की ओर से चलाया गया स्वच्छता अभियान वीरवार को अंतिम चरण में पहुंच गया। इस दौरान जहां सोसाइटी के अंदर से बाहर तक की साफ सफाई की गई, वहीं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। इस बीच नगर परिषद ने भी इस अभियान पर पैनी नजर रखी। वीरवार को अमर उजाला की टीम ने सोसाइटियों की मॉनिटरिंग की। शुक्रवार को यह अभियान पूरा होगा। करीब 16 सोसाइटियों में स्वच्छता और ग्रीनरी के आधार पर तीन बेस्ट सोसाइटियों को चुना गया है जिन्हें हलका विधायक कुलजीत रंधावा शुक्रवार को 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले सोसाइटियों को सम्मानित करेंगे। 17 अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान में करीब तीन से चार हजार लोगों हिस्सा लिया। इसमें बच्चों से लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
Trending Videos


अंतिम चरण में यहां चला स्वच्छता अभियान
17 अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान के अंतिम चरण में वीरवार को रेंगलिया टावर, दशमेश एनक्लेव, न्यू जनरेशन अपार्टमेंट और स्पेंगल हाइट्स सोसाइटी में सफाई की गई। इस दौरान सभी सोसाइटियों के बाहर और अंदर से कचरा, घास फूस और झाड़ियां आदि साफ की गईं। वहीं, सोसाइटियों के बाहर अवैध रूप से लगे हुए बोर्ड और फ्लेक्स आदि भी हटाए गए। इस मौके पर यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा के साथ अनिल सिक्का, इकबाल सिंह, डॉ. अजय यादव, बीके कंबोज विनोद शर्मा, सतीश कुमार, एसके ढींगरा तथा उर्वा के बहुत से पदाधिकारी शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


लोगों को आसपास सफाई रखने की प्रेरणा मिली
उर्वा द्वारा चलाया गया यह स्वच्छता अभियान पूर्ण रूप से कामयाब रहा जिससे लोगों को अपने आसपास सफाई रखने की प्रेरणा मिली। -अनिल डड़वाल, अध्यक्ष, रेंगलिया टावर

संतुष्टि मिली, अच्छा काम किया
स्वच्छता अभियान जैसा समाज सेवा का कार्य कर बहुत खुशी मिली। साथ ही संतुष्टि भी मिली है कि कुछ अच्छा किया। ऐसे काम के लिए हरेक शहर निवासी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। -राजेश पठानिया, अध्यक्ष, दशमेश एनक्लेव

शहर के हर नागरिक के सहयोग से चलाया जाए अगला अभियान
स्वच्छता अभियान उम्मीद से ज्यादा कामयाब रहा और सभी सोसाइटियों के निवासियों का भरपूर सहयोग मिला। यह अभियान तो एक क्षेत्र की 16 सोसाइटियों द्वारा मिलकर चलाया गया था। अगला अभियान शहर के हर एक नागरिक के सहयोग से चलाया जाना चाहिए ताकि एक बार में ही पूरे शहर को स्वच्छ किया जा सके। -कुलभूषण शर्मा, अध्यक्ष, यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed