{"_id":"6224dd0f5b1b8e2a9e01758b","slug":"chief-minister-channi-to-meet-union-home-minister-regarding-bbmb-issue-panchkula-news-pkl4439175126","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीबीएमबी मुद्दा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे मुख्यमंत्री चन्नी, कैबिनेट बैठक बुलाने की भी तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीबीएमबी मुद्दा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे मुख्यमंत्री चन्नी, कैबिनेट बैठक बुलाने की भी तैयारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: पंचकुला ब्यूरो
Updated Sun, 06 Mar 2022 09:40 PM IST
सार
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बीबीएमबी के मुद्दे और यूक्रेन में फंसे पंजाबी युवाओं की स्वदेश वापसी को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है।
विज्ञापन
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) मुद्दे को लेकर पंजाब सरकार पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस मुद्दे को लेकर मिलने जा रहे हैं। पंजाब सरकार की ओर से मिलने का समय मांगा गया है।
Trending Videos
बीबीएमबी के साथ ही यूक्रेन संकट पर भी मुख्यमंत्री चन्नी अमित शाह से चर्चा करेंगे। इससे पहले पंजाब सरकार इस मुद्दे को लेकर पंजाब के मुख्य सचिव से आपातकालीन कैबिनेट बैठक आयोजित करने की मांग कर चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार की ओर से संभावना जताई गई है कि सोमवार को अनुमति मिलते ही कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा। विकल्प के तौर पर अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस की ओर से सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। इन सबके बीच अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बीबीएमबी के मुद्दे और यूक्रेन में फंसे पंजाबी युवाओं की स्वदेश वापसी को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है।
पंजाब सरकार की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि राज्य के लिए ये दोनों मुद्दे महत्वपूर्ण हैं, इसलिए केंद्र सरकार से राज्य सरकार की ओर से इस पर चर्चा करना बेहद जरूरी है। हालांकि अभी तक इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है। उम्मीद यह जताई जा रही है कि सोमवार को स्वीकृति मिलने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दिल्ली रवाना होंगे।