सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Haryana Police launches Operation Trackdown IG Crime Rakesh Arya to lead

अपराधियों की खैर नहीं: हरियाणा पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन ट्रैकडाउन... आईजी क्राइम राकेश आर्य करेंगे लीड

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 05 Nov 2025 03:05 PM IST
सार

हरियाणा में अराधियों को पुलिस पाताल से भी खोज निकालेगी। पुलिस विभाग की तरफ अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का नाम ऑपरेशन ट्रैकडाउन है। 

विज्ञापन
Haryana Police launches Operation Trackdown IG Crime Rakesh Arya to lead
ऑपरेशन ट्रैकडाउन। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा पुलिस की तरफ से ऑपरेशन ट्रैकडाउन शुरू किया गया है। यह ऑपरेशन अगले 16 दिन (5 से 20 नवंबर) चक चलेगा। ऑपरेशन ट्रैकडाउन का मकसद साफ है कि गोलीबारी से जुड़े भगौड़ों की पहचान करके उन्हें जल्दी से जेल भेजना और आगे अपराध रोकना। आदेश में जिम्मेदारी, समय-सीमा और काम का तरीका साफ बताया गया है। इस ऑपरेशन का समन्वय आईजी क्राइम राकेश आर्य करेंगे। कोई भी नागरिक उनसे सीधे मोबाइल नंबर +91 90342 90495 पर सूचना दे सकता है। पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Trending Videos


आदेश के मुताबिक जिन अपराधियों की पहचान नहीं हुई है, उनकी पहचान करें। जिनकी पहचान हो गई है लेकिन वे फरार हैं, उन्हें पाताल से भी ढूंढ निकालें और गिरफ्तार करें। जो आरोपी जमानत पर बाहर हैं, उनकी हिस्ट्री शीट खोलें। अगर वे फिर से अपराध में सक्रिय हैं, तो उनकी जमानत रद्द कराने की कार्रवाई करें। जहां अपराध सुनियोजित तरीके से हो रहा है, वहां संगठित अपराध की सख्त धाराएं लगाएं। अपराध से कमाई गई संपत्ति को चिन्हित कर जब्त करें। जो लोग ऐसे अपराधियों को प्रश्रय, संरक्षण या फंडिंग दे रहे हैं, उन पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई करें।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसएचओ और डीएसपी अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सीधे जिम्मेदार होंगे। हर थाना/उपमंडल अपनी सबसे बदनाम 5 अपराधियों की सूची बनाएगा और उन्हें गिरफ्तारी, सरेंडर या जमानत रद्दीकरण के जरिए जेल भेजेगा। इसी तरह हर जिला और जोन सबसे बदनाम 10 की सूची बनाएंगे। इसके नतीजों के लिए एसपी, डीएसपी और सीपी जिम्मेदार होंगे। राज्य स्तर पर एसटीएफ सबसे बदनाम 20 की सूची तैयार करेगा और उनकी धर-पकड़ के लिए व्यापक ऑपरेशन चलाएगा।

आदेश में यह भी कहा गया है कि इन सूचीबद्ध अपराधियों को आगे अपराध करने से रोकना और पुराने अपराधों के लिए कानून के सामने जवाबदेह ठहराना जरूरी है। अगर ये आगे भी अपराध करते हैं, तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे। मतलब, केवल गिरफ्तारी नहीं, बल्कि रोकथाम और मजबूत कानूनी कार्रवाई दोनों पर बराबर जोर है।

पड़ोसी राज्यों से मिलकर होगा काम

ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत हरियाणा पुलिस पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली व चंडीगढ़ के साथ समन्वय कर सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग, संयुक्त कार्रवाई और कस्टडी ट्रांसफर तेज किए जाएंगे। लक्ष्य यह है कि फरार अपराधी राज्य बदलकर बच न निकलें।

फोकस दिखावे पर नहीं, बल्कि नतीजों पर 

इस ऑपरेशन की भाषा और तरीका सरल और सीधा है। फोकस दिखावे पर नहीं, बल्कि काम के नतीजों पर है। कितने गिरफ्तार हुए, किन मामलों में जमानत रद्द हुई, कहां संगठित अपराध की धाराएं लगीं, कितनी संपत्ति जब्त हुई और क्या नई वारदातें रोकी गईं। नागरिकों के लिए आईजी क्राइम का नंबर साझा करना इस बात का संकेत है कि पुलिस सूचना को महत्व दे रही है और पहचान की गोपनीयता सुनिश्चित करेगी।

अपराधियों की पहचान, तलाश और गिरफ्तारी

सबसे बदनाम 5/10/20 की सूची सिर्फ कागज नहीं, बल्कि प्राथमिकता तय करने का टूल है। इससे संसाधन और समय वहीं लगेंगे जहां जोखिम सबसे ज्यादा है। थानों को पहचान, तलाश और गिरफ्तारी तीनों मोर्चों पर साथ काम करना होगा। पहचान में सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, स्थानीय सूचनाएं और ट्रांजिट पॉइंट की निगरानी मदद करेगी। जमानत रद्द कराने के लिए ताजा गतिविधियों के रिकॉर्ड और साक्ष्य के साथ अदालत जाना होगा। जहां नेटवर्क और फंडिंग दिखे, वहां संगठित अपराध की धाराएं लगेंगी और संपत्ति जब्ती होगी, ताकि दोबारा अपराध करने की ताकत टूटे।

16 दिनों में गिरफ्तारी

यह भी साफ संकेत है कि हर स्तर पर नाम लेकर जिम्मेदारी तय की जा रही है कि किस एसएचओ और डीएसपी के इलाके की सबसे बदनाम 5 सूची में कौन-कौन हैं। जिला/जोन की सबसे बदनाम 10 का स्टेट्स क्या है। एसटीएफ की सबसे बदनाम 20 पर कितनी प्रगति हुई। 16 दिनों में गिरफ्तारी, अदालत में दायर याचिकाएं, वारंट की तामील और सीमाओं पर समन्वित कार्रवाई जैसे सूचकांकों से सफलता मापी जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed