सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Gwalior News ›   Foreigner from Netherlands caught with GPS device for wedding, all investigative agencies on alert

MP News: नीदरलैंड से शादी में आया विदेशी जीपीएस डिवाइस के साथ पकड़ा, सभी जांच एजेंसियां हुईं अलर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: ग्वालियर ब्यूरो Updated Wed, 05 Nov 2025 05:18 PM IST
सार

ग्वालियर एयरपोर्ट पर नीदरलैंड के नागरिक स्लेगटेनहोर्स्ट रेमको के पास प्रतिबंधित गारमिन जीपीएस डिवाइस मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा जांच में पकड़े जाने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने टेलीकम्युनिकेशन अधिनियम की धारा 42 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
Foreigner from Netherlands caught with GPS device for wedding, all investigative agencies on alert
ग्वालियर एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक को पकड़ा
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे विमानतल पर एक विदेशी नागरिक जीपीएस डिवाइस के साथ पकड़ा गया। इस व्यक्ति का पता इंडिगो की फ्लाइट में चढ़ने से पहले सुरक्षा जांच के दौरान चला। सुरक्षाकर्मियों ने प्रतिबंधित डिवाइस मिलने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।

Trending Videos


एक्सरे मशीन से जांच के दौरान विदेशी नागरिक के बैग से यह डिवाइस बरामद हुई है। वह जीपीएस रखने का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता सका। भारत में गारमिन जीपीएस डिवाइस रखना प्रतिबंधित है और इसका उपयोग केवल सरकारी अनुमति से ही किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर सहकर्मी के साथ किया दुष्कर्म, जन्मदिन के बहाने होटल में बुलाकर बनाया शिकार

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया विदेशी नागरिक स्लेगटेनहोर्स्ट रेमको नीदरलैंड के ग्रेवनहेज का रहने वाला है। वह पेशे से बैंककर्मी है और ग्वालियर में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के बेटे की शादी में शामिल होने आया था। यह विवाह समारोह 7 हिल्स रिसॉर्ट में आयोजित किया गया था। रेमको को मंगलवार शाम 4.35 बजे इंडिगो की फ्लाइट से अपने गंतव्य के लिए रवाना होना था।

महाराजपुरा पुलिस ने रेमको के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की। सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि सीआईएसएफ ने सूचना दी थी। गारमिन जीपीएस डिवाइस मिला है। जिसे अवैध रूप से रखा गया था। उनके पास डिवाइस रखने की अनुमति नहीं थी। एक ग्रुप के साथ नीदरलैंड से आए थे। ग्रुप कई जगह गया। ये शादी में शामिल होने ग्वालियर आए थे। टेली कम्युनिकेशन की धारा 42 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। ये मैप देखने और वन वे कम्युनिकेशन लोकेशन ट्रेस हो पाती है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed