ग्वालियर में एक मकान में गैस फैलने से किराएदार परिवार हादसे का शिकार हो गया। मकान मालिक ने घर ने घर मे गेहूं के अंदर सल्फाज की दवा रखा थी। देर रात गैस की चपेट में आए किराएदार दंपती और उनकी बेटी की हालत बिगड़ी गई। वहीं, चार साल के इकलौते बेटे की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ग्वालियर के जड़ेरूआ इलाके में सत्येंद्र शर्मा उनकी पत्नी रजनी शर्मा किराए से रहते हैं। उनके साथ बेटी और चार साल का बेटा करुआ भी रहता है। मकान मालिक श्रीकृष्ण यादव ने इसी मकान के एक हिस्से में गेहूं भरा है। बताया जा रहा है कि गेहूं के अंदर मकान मालिक ने सल्फाज की गोलियां रखी थीं। संभवता गोलियों की मात्रा ज्यादा होने से देर रात इसकी गैस फैल गई। गैस से सत्येंद्र शर्मा उनकी पत्नी रजनी शर्मा और बेटी की हालत बिगड़ गई, जबकि चार साल का बेटा करुआ की मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों ने सत्येंद्र उनकी पत्नी और बेटी की निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सत्येंद्र की मां ने बताया कि सत्येंद्र की पांच बेटियां हैं। बरसों बाद मन्नत से चार साल का इकलौता बेटा हुआ था, इकलौता बच्चा इस हादसे में गुजर गया।
ये भी पढ़ें- जीवन उत्कर्ष महोत्सव में RSS प्रमुख का संबोधन, भागवत बोले- भारत की तरफ देख रही संकट से जूझ रही दुनिया
जानकारी लगते ही गोला का मंदिर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मकान मालिक द्वारा गेहूं में डाली गई दवा बरामद कर जांच के लिए सैंपल भेजे है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में जांच की जाएगी कि आखिरकार गेहूं में क्या डाला गया था और उसके आधार पर कार्रवाई होगी।