सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Gwalior News ›   Conversion in Gwalior: Poor and tribal children from five states trained to become religious leaders

ग्वालियर में धर्मांतरण: बच्चों को धर्मगुरु बनने की ट्रेनिंग, पांच राज्यों के गरीब-आदिवासी मासूम मिले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: ग्वालियर ब्यूरो Updated Wed, 05 Nov 2025 05:55 PM IST
सार

ग्वालियर के बिशप निवास परिसर में 26 आदिवासी बच्चों को धार्मिक शिक्षा देने का मामला सामने आया है। बच्चे मध्यप्रदेश, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और केरल से लाए गए थे। धर्मांतरण की आशंका पर पुलिस और इंटेलिजेंस जांच में जुटी है, जबकि बिशप प्रबंधन ने आरोपों से इनकार किया है। 

विज्ञापन
Conversion in Gwalior: Poor and tribal children from five states trained to become religious leaders
ग्वालियर में धर्मांतरण का खेल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्वालियर के बड़ागांव क्षेत्र स्थित बिशप निवास परिसर के एक सेंटर में 26 बच्चों को धार्मिक शिक्षा दिए जाने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। ये बच्चे मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों के अलावा ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और केरल से लाए गए बताए जा रहे हैं। यह मामला उजागर होने के बाद विश्व हिन्दू परिषद और भाजपा दोनों आक्रमक है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Trending Videos


बताया गया है कि शहर से एकदम बाहर बना यह सेंटर ईसाई मिशनरी संगठन द्वारा संचालित है और यहां बच्चों को धार्मिक अध्ययन के साथ आध्यात्मिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया गया है कि उन्हें आगे चलकर धर्मोपदेशक के रूप में तैयार करने की योजना है। सेंटर शहर से लगभग दस किमी दूर है। धार्मिक अनुष्ठान और संस्कार शहर की मुख्य चर्चा के बजाय ग्रामीण इलाकों की चर्चों में आयोजित किए जा रहे हैं। इसकी सारी गतिविधिया संदिग्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- झाड़-फूंक के चक्कर में आफत में पड़ी महिला की जान, डॉक्टरों ने बचाई जिंदगी, परिजनों ने मानी गलती

अब तक की जांच पड़ताल में सामने आया कि संगठन का विशेष ध्यान आर्थिक रूप से कमजोर और आदिवासी परिवारों पर है। परिवारों को बच्चों की शिक्षा और बेहतर भविष्य का आश्वासन देकर उन्हें इस कार्यक्रम में जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेनिंग जेसेफ़ टाइक़ाटिल बिशप के नेतृत्व मे दी जा रही है। हाल ही में डबरा में एक बच्चे का डीकन यानी धर्मगुरु बनाने का धार्मिक संस्कार किया गया था। इनके अलावा फादर हर्षल ए एक्स के पास इन बच्चो की पढ़ाई, खानपान की जिम्मेदारी है।

ग्वालियर के बिशप हाउस में धर्मांतरण की खबर के बाद पुलिस और इंटेलीजेंस की टीम मौके पर पहुंची है। पूछताछ की जा रही है। मौके पर जांच टीम को 26 बच्चे मिले हैं जो निम्न और गरीब आदिवासी परिवार के बच्चे हैं। हालांकि बिशप के प्रबंधन का कहना है कि बच्चों को सामाजिक और धार्मिक ट्रेनिंग दी जा रही है। धर्मांतरण जैसा कोई मामला नहीं है। बिशप हाउस में 26 बच्चे मौजूद हैं जो कि अलग-अलग राज्यों से आए हैं। प्रशासन अपना काम कर रहा है जो सच है वह निकलकर आएगा। 

ग्वालियर में धर्मांतरण का खेल

प्रशिक्षण केंद्र में प्रार्थना करते बच्चे

 

ग्वालियर में धर्मांतरण का खेल

यहां दी जा रही ट्रेनिंग
 

ग्वालियर में धर्मांतरण का खेल

यहां दी जा रही ट्रेनिंग

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed