{"_id":"690af3ee8ba6c47c4f0b5a9a","slug":"a-man-raped-a-woman-on-the-pretext-of-marriage-the-police-arrested-the-accused-umaria-news-c-1-1-noi1225-3593917-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो गर्भपात कराया, बाद में विवाह से किया इनकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो गर्भपात कराया, बाद में विवाह से किया इनकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Wed, 05 Nov 2025 04:28 PM IST
सार
पीड़िता पिछले तीन साल से शहर में घरेलू काम करती थी। इसी दौरान उसकी जान-पहचान एक युवक से हुई, जो उसके रहने और खाने की व्यवस्था में मदद करता था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। युवती का कहना है कि जनवरी 2023 में युवक ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
विज्ञापन
दुष्कर्म।
विज्ञापन
विस्तार
उमरिया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, पीड़िता पिछले तीन साल से शहर में घरेलू काम करती थी। इसी दौरान उसकी जान-पहचान एक युवक से हुई, जो उसके रहने और खाने की व्यवस्था में मदद करता था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। युवती का कहना है कि जनवरी 2023 में युवक ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब यह बात युवक के परिवार को पता चली तो उसकी मां ने दोनों को डांटा और मामला वहीं थम गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन इसके बाद भी युवक ने युवती को शादी का भरोसा दिलाते हुए फरवरी 2025 में दोबारा शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई। युवती का आरोप है कि जून 2025 में युवक ने उसे गर्भपात की गोली दी, जिससे उसका गर्भ गिर गया। इस घटना की रिपोर्ट युवती ने थाने में दर्ज कराई थी, मगर युवक के शादी करने के आश्वासन पर उसने शिकायत वापस ले ली।
ये भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर सहकर्मी के साथ किया दुष्कर्म, जन्मदिन के बहाने होटल में बुलाकर बनाया शिकार
युवती ने बताया कि कुछ समय तक वह युवक के साथ उसके घर में रही, फिर दोनों ने पुराना पड़ाव क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहना शुरू किया। लेकिन उसी रात युवक की मां उसे वापस घर ले गई। जुलाई 2025 में युवक फिर से युवती के मकान पर आया और शादी का झांसा देकर जबरदस्ती संबंध बनाए, जिससे वह दोबारा गर्भवती हो गई। पीड़िता का कहना है कि नवंबर 2025 में युवक ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और उसके साथ अपमानजनक भाषा में बात की। इसके बाद उसने दोबारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के साथ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उमरिया एसडीओपी डॉ. नागेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पीड़िता को कानूनी संरक्षण और सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।