{"_id":"690b50ac7bea40dc48098eab","slug":"shocking-incident-husband-cuts-off-wife-s-nose-after-a-dispute-in-jhabua-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल दहलाने वाला मामला: झाबुआ में विवाद के बाद पति ने काट डाली पत्नी की नाक, कटी नाक जानवर खा गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल दहलाने वाला मामला: झाबुआ में विवाद के बाद पति ने काट डाली पत्नी की नाक, कटी नाक जानवर खा गए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झाबुआ
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Wed, 05 Nov 2025 07:01 PM IST
सार
Jhabua Crime News: झाबुआ के राणापुर में पति ने चरित्र शंका के चलते 22 वर्षीय पत्नी की नाक काट दी। दंपती हाल ही में गुजरात से मजदूरी कर लौटे थे। घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया। आरोपी पति राकेश बिलवाल को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जांच जारी है।
विज्ञापन
झाबुआ में पति ने पत्नी की नाक काट दी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झाबुआ जिले के राणापुर क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। यहां एक पति ने चरित्र शंका के चलते अपनी 22 वर्षीय पत्नी की बेरहमी से पिटाई की और उसकी नाक काट दी। यह दर्दनाक घटना झाबुआ जिले के पाड़लवा गांव की है, जहां आरोपी पति राकेश बिलवाल (23) ने यह अमानवीय कृत्य अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, राकेश और उसकी पत्नी गुजरात के संतरामपुर इलाके में मजदूरी करने गए थे। बीते दिनों दोनों अपने गांव लौटे थे। गांव पहुंचने के बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जो धीरे-धीरे इतना बढ़ा कि राकेश ने अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह जताते हुए पहले उसकी लाठी-डंडों से पिटाई की और फिर धारदार हथियार से उसकी नाक काट डाली। घटना के बाद महिला खून से लथपथ जमीन पर गिर गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद नाक का हिस्सा जमीन पर गिर गया था, लेकिन खोजने पर भी नहीं मिला। आशंका है कि आसपास घूम रहे जानवरों ने उसे खा लिया।
ये भी पढ़ें- एक्सपायरी दवा और ‘फर्जी डॉक्टर’ की करतूत उजागर, टिकरी का मेडिकल स्टोर बीएमओ ने कराया सील
पति ही लाया अस्पताल
गंभीर रूप से घायल महिला को आरोपी पति खुद उपचार के लिए राणापुर अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे झाबुआ जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर आरोपी पति को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
पति को किया गिरफ्तार
राणापुर थाना प्रभारी दिनेश रावत ने बताया कि आरोपी राकेश बिलवाल पिता डोंगर सिंह बिलवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 326 और 506 समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, महिला के भाई दिनेश ने बताया कि उसे थाने से फोन कर घटना की जानकारी दी गई थी। जब वह अस्पताल पहुंचा तो उसकी बहन की हालत गंभीर थी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, राकेश और उसकी पत्नी गुजरात के संतरामपुर इलाके में मजदूरी करने गए थे। बीते दिनों दोनों अपने गांव लौटे थे। गांव पहुंचने के बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जो धीरे-धीरे इतना बढ़ा कि राकेश ने अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह जताते हुए पहले उसकी लाठी-डंडों से पिटाई की और फिर धारदार हथियार से उसकी नाक काट डाली। घटना के बाद महिला खून से लथपथ जमीन पर गिर गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद नाक का हिस्सा जमीन पर गिर गया था, लेकिन खोजने पर भी नहीं मिला। आशंका है कि आसपास घूम रहे जानवरों ने उसे खा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- एक्सपायरी दवा और ‘फर्जी डॉक्टर’ की करतूत उजागर, टिकरी का मेडिकल स्टोर बीएमओ ने कराया सील
पति ही लाया अस्पताल
गंभीर रूप से घायल महिला को आरोपी पति खुद उपचार के लिए राणापुर अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे झाबुआ जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर आरोपी पति को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
पति को किया गिरफ्तार
राणापुर थाना प्रभारी दिनेश रावत ने बताया कि आरोपी राकेश बिलवाल पिता डोंगर सिंह बिलवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 326 और 506 समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, महिला के भाई दिनेश ने बताया कि उसे थाने से फोन कर घटना की जानकारी दी गई थी। जब वह अस्पताल पहुंचा तो उसकी बहन की हालत गंभीर थी।

कमेंट
कमेंट X