सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Dindori News ›   A parked bus caught fire in Dindori, with the former BJP district president blaming travel owners.

Dindori News: डिंडौरी में खड़ी बस में लगी आग, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने ट्रेवल्स मालिकों पर लगाया आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडौरी Published by: उमरिया ब्यूरो Updated Wed, 05 Nov 2025 05:13 PM IST
सार

डिंडौरी में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष इमामुद्दीन अख्तर की घर के बाहर खड़ी बस में देर रात आग लग गई। बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। अख्तर ने साजिश की आशंका जताते हुए विकास ट्रेवल्स के मालिकों पर आगजनी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

विज्ञापन
A parked bus caught fire in Dindori, with the former BJP district president blaming travel owners.
डिंडौरी में खड़ी बस में लगी आग
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डिंडौरी जिले के सुबखार वार्ड नंबर 2 में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक खड़ी बस में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना रात करीब ढाई बजे की है, जब पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष और बस मालिक इमामुद्दीन अख्तर के घर के सामने खड़ी बस देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई।

Trending Videos


स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आसपास के लोगों ने तत्काल बस मालिक को इसकी जानकारी दी। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक बस लगभग पूरी तरह जल चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


बस मालिक इमामुद्दीन अख्तर ने बताया कि उन्होंने यह बस एमपी 18 पी 5786 दिसंबर 2024 में नफीस ट्रेवल्स से खरीदी थी। बस डिंडौरी-मंडला मार्ग पर प्रतिदिन चलती थी और हर शाम घर के सामने खड़ी की जाती थी। घटना की रात करीब 2 बजे पड़ोस में रहने वाली एक युवती ने उन्हें जगाया और बताया कि बस में आग लगी है। जब वे बाहर निकले, तो देखा कि बस जल रही थी और पास में एक सफेद कार खड़ी थी, जो कुछ देर बाद वहां से चली गई।

ये भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर सहकर्मी के साथ किया दुष्कर्म, जन्मदिन के बहाने होटल में बुलाकर बनाया शिकार

अख्तर का कहना है कि आग लगने के पीछे साजिश की आशंका है। उन्होंने विकास ट्रेवल्स के मालिकों अनिल और विक्रांत जायसवाल पर बस जलाने की धमकी देने और आग लगाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ये लोग उन्हें इस रूट पर बस न चलाने की धमकी देते रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच बस संचालन को लेकर विवाद हाई कोर्ट तक पहुंचा था, जहां अख्तर के पक्ष में निर्णय हुआ था। बस मालिक ने स्पष्ट किया कि बस पूरी तरह ठीक हालत में थी और शॉर्ट सर्किट से आग लगने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इमामुद्दीन अख्तर भाजपा के अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। वर्ष 2020 से 2022 तक वे इस पद पर कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि यह घटना केवल आर्थिक नुकसान नहीं, बल्कि उनकी आजीविका और सुरक्षा से जुड़ा मामला है। पुलिस ने कहा है कि आगजनी के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच कराई जाएगी। फिलहाल बस पूरी तरह जल चुकी है और नुकसान का अनुमान लाखों रुपए में बताया जा रहा है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

 

डिंडौरी में खड़ी बस में लगी आग, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने ट्रेवल्स मालिकों पर लगाया आरोप

डिंडौरी में खड़ी बस में लगी आग

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed