{"_id":"68f5e2aaf75068be7f0f7b32","slug":"two-bikes-collided-head-on-in-karanjia-two-youths-died-one-seriously-injured-dindori-news-c-1-1-noi1225-3539757-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dindori News: करंजिया में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो युवकों की मौत, एक गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dindori News: करंजिया में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो युवकों की मौत, एक गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडौरी
Published by: डिंडोरी ब्यूरो
Updated Mon, 20 Oct 2025 01:35 PM IST
सार
डिंडौरी जिले के करंजिया क्षेत्र में रहगी तिराहे पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ। हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर और रोशनी की मांग की है।
विज्ञापन
दुर्घटना। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
डिंडौरी जिले के करंजिया थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। रहगी तिराहे के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
Trending Videos
थाना प्रभारी नरेंद्र पाल ने बताया कि हादसा रविवार रात करीब 11 बजे के आसपास हुआ। करंजिया की ओर से आ रहे सतीश वाटिया और गाड़ासरई से लौट रहे तरुण परस्ते की बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि हादसे में सतीश वाटिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल तरुण परस्ते को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। तीसरा युवक रोहित गंभीर रूप से घायल है, जिसे हालत नाजुक होने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर पलटने से चार लोग दबे, युवक कांग्रेस अध्यक्ष और उनके डॉक्टर भाई ने बचाई जान
जानकारी के अनुसार, तरुण परस्ते (एमपी 52 जेबी 9948) बाइक से गाड़ासरई से अपने गांव पकरी बुंदेला जा रहा था, जबकि सतीश वाटिया (एमपी 52 जेबी 8480) अपनी बाइक से करंजिया की ओर से घर लौट रहा था। दोनों की बाइकों की तेज रफ्तार के कारण रहगी तिराहे के पास आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में सन्नाटा छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक तरुण परस्ते के पिता राम चरण ने बताया कि तरुण उनका इकलौता बेटा था। उन्होंने बताया, “कल वह दोस्तों के साथ घूमने निकला था, रात में अचानक हादसे की खबर आई।” पिता ने बताया कि डेढ़ साल पहले ही बेटे के लिए बाइक खरीदी थी, जबकि उसकी मां लीला बाई, जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, ने उसे बाइक लेने से मना किया था।
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और नियंत्रण खोना पाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि रहगी तिराहे पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं, क्योंकि इस जगह पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रात में सड़क पर पर्याप्त रोशनी न होने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। पुलिस ने इस संबंध में स्थानीय निकाय को रिपोर्ट भेजने की बात कही है।

कमेंट
कमेंट X