{"_id":"69292a2da53c7b8d4f0a2b53","slug":"wedding-celebrations-turn-to-mourning-two-brothers-die-in-bike-pickup-collision-dindori-news-c-1-1-noi1225-3677694-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dindori News: शादी की खुशी मातम में बदली, बाइक-पिकअप टक्कर में दो भाइयों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dindori News: शादी की खुशी मातम में बदली, बाइक-पिकअप टक्कर में दो भाइयों की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडोरी
Published by: डिंडोरी ब्यूरो
Updated Fri, 28 Nov 2025 11:13 AM IST
सार
शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे दोनों की बाइक टक्कर के बाद तुरंत आग की लपटों में घिरकर जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और 112 टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पिकअप चालक फरार है।
विज्ञापन
दुर्घटना। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
डिंडोरी में गुरुवार देर रात जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर महावीर टोला के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रात लगभग 11 बजे बाइक और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर में दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में तुरंत आग लग गई और वह कुछ ही मिनटों में जलकर पूरी तरह राख हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मृतक महेंद्र विश्वकर्मा और विपिन विश्वकर्मा शाहपुर थाना क्षेत्र के छिंद गांव के निवासी थे। मृतकों के पिता विष्णु कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों भाई बाइक क्रमांक MP 52 ME 2005 से गाड़ासरई गए थे। वहां अपने मामा के बेटे दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा की 30 नवंबर को होने वाली शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे। दोनों मृतक दुर्गेश के चचेरे भाई थे। घर लौटते समय महावीर टोला के पास यह हादसा घटित हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप वाहन क्रमांक MP 52 GA 0983 डिंडोरी की ओर से गाड़ासरई की दिशा में जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सीधे पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सवार सड़क पर दूर जाकर गिरे और बाइक में आग भड़क उठी। आग की लपटों ने पूरी बाइक को कुछ ही समय में पूरी तरह से जला दिया। जिस स्थान पर बाइक गिरी, वहां जलने के निशान साफ दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें- गौहरगंज दुष्कर्म: मासूम से दरिंदगी का आरोपी सलमान गिरफ्तार, जंगल के रास्ते पहुंचा भोपाल; पुलिस ने दबोचा
हादसे की जानकारी मिलते ही पास के ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद मृतक के पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की 112 टीम और विवेचक तुरंत घटनास्थल पहुंचे। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया गया।
पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और पिकअप वाहन चालक की तलाश की जा रही है। हादसा किस वजह से हुआ, क्या बाइक तेज रफ्तार में थी या सामने से आ रहे वाहन ने ओवरटेक किया, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल क्षेत्र में दुख का माहौल है और गांव में दोनों भाइयों की मौत की खबर के बाद शोक व्याप्त है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार मृतक महेंद्र विश्वकर्मा और विपिन विश्वकर्मा शाहपुर थाना क्षेत्र के छिंद गांव के निवासी थे। मृतकों के पिता विष्णु कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों भाई बाइक क्रमांक MP 52 ME 2005 से गाड़ासरई गए थे। वहां अपने मामा के बेटे दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा की 30 नवंबर को होने वाली शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे। दोनों मृतक दुर्गेश के चचेरे भाई थे। घर लौटते समय महावीर टोला के पास यह हादसा घटित हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप वाहन क्रमांक MP 52 GA 0983 डिंडोरी की ओर से गाड़ासरई की दिशा में जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सीधे पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सवार सड़क पर दूर जाकर गिरे और बाइक में आग भड़क उठी। आग की लपटों ने पूरी बाइक को कुछ ही समय में पूरी तरह से जला दिया। जिस स्थान पर बाइक गिरी, वहां जलने के निशान साफ दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें- गौहरगंज दुष्कर्म: मासूम से दरिंदगी का आरोपी सलमान गिरफ्तार, जंगल के रास्ते पहुंचा भोपाल; पुलिस ने दबोचा
हादसे की जानकारी मिलते ही पास के ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद मृतक के पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की 112 टीम और विवेचक तुरंत घटनास्थल पहुंचे। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया गया।
पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और पिकअप वाहन चालक की तलाश की जा रही है। हादसा किस वजह से हुआ, क्या बाइक तेज रफ्तार में थी या सामने से आ रहे वाहन ने ओवरटेक किया, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल क्षेत्र में दुख का माहौल है और गांव में दोनों भाइयों की मौत की खबर के बाद शोक व्याप्त है।