{"_id":"690b4abb06fcca9a0d0d8000","slug":"high-speed-wreaks-havoc-bike-collides-with-trolley-four-dead-dindori-news-c-1-1-noi1225-3594702-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dindori News: आगे चल रहे ट्रॉले में जा घुसे बाइक सवार, तीन ने मौके पर दम तोड़ा तो एक की इलाज के दौरान हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dindori News: आगे चल रहे ट्रॉले में जा घुसे बाइक सवार, तीन ने मौके पर दम तोड़ा तो एक की इलाज के दौरान हुई मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडौरी
Published by: डिंडोरी ब्यूरो
Updated Wed, 05 Nov 2025 07:22 PM IST
सार
डिंडौरी के शहपुरा क्षेत्र में कोहानी देवरी के पास बाइक और ट्रॉले की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। तीन ने मौके पर और एक ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ा। हादसे के बाद ट्रॉला चालक फरार हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
घटनास्थल पर पड़ी बाइक
विज्ञापन
विस्तार
डिंडौरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर कोहानी देवरी के पास एक बाइक आगे चल रहे ट्रॉले में जा घुसी। इस हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई। तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 14 वर्षीय नाबालिग की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, हादसा दोपहर लगभग 4 बजे के आसपास हुआ। एक ट्रॉला एमपी 04 जीबी 2944 शहपुरा से जबलपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही बाइक पर चार लोग सवार थे, जो तेज रफ्तार में ट्रॉले के पिछले हिस्से से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रॉले में जा फंसी और सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- दिल दहलाने वाला मामला: झाबुआ में विवाद के बाद पति ने काट डाली पत्नी की नाक, कटी नाक जानवर खा गए
सूचना मिलते ही शहपुरा थाना प्रभारी अनुराग जामदार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल 14 वर्षीय किशोरी को शहपुरा अस्पताल से डिंडौरी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रॉले का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रॉला जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचना दी जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के समय सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही अधिक थी और बाइक सवारों ने ओवरटेक करने की कोशिश की थी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वे ट्रॉले में जा टकराए। यह भी बताया जा रहा है कि बाइक पर चार लोग सवार थे और सभी बिना हेलमेट के थे। इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर फैल गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से नेशनल हाईवे पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियंत्रण के लिए कड़े उपाय करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

कमेंट
कमेंट X