{"_id":"68f4a47b2ea1d37707003caa","slug":"even-on-diwali-water-was-not-available-angry-women-locked-the-filter-plant-dindori-news-c-1-1-noi1225-3536887-2025-10-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dindori News: दिवाली पर भी नहीं मिला पानी, महिलाओं ने फिल्टर प्लांट में जड़ा ताला, CMO के आश्वासन पर खुला गेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dindori News: दिवाली पर भी नहीं मिला पानी, महिलाओं ने फिल्टर प्लांट में जड़ा ताला, CMO के आश्वासन पर खुला गेट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडौरी Published by: डिंडोरी ब्यूरो Updated Sun, 19 Oct 2025 03:43 PM IST
दीपावली जैसे बड़े त्योहार पर भी जब घरों में पानी नहीं पहुंचा तो नगर के वार्ड क्रमांक 15 की महिलाओं का सब्र टूट गया। नाराज महिलाओं ने रविवार को नगर परिषद के मुख्य फिल्टर प्लांट पहुंचकर वहां के गेट में ताला जड़ दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना था कि बीते कई दिनों से उनके वार्ड में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर परिषद ने कोई समाधान नहीं किया।
महिलाओं ने बताया कि त्योहार के समय घरों की सफाई, पुताई और पूजन की तैयारी के लिए पानी की जरूरत बढ़ जाती है, लेकिन नल सूखे पड़े हैं। कई घरों में तो पिछले तीन दिनों से एक बूंद पानी नहीं आया। महिलाएं बाल्टी, डिब्बे और बर्तन लेकर फिल्टर प्लांट पहुंचीं और वहीं धरने पर बैठ गईं। उन्होंने नगर परिषद प्रशासन से तुरंत पानी की सप्लाई बहाल करने की मांग की।
सूचना मिलते ही नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिलाओं से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। CMO ने बताया कि तकनीकी कारणों से कुछ वार्डों में जलापूर्ति बाधित हुई है, लेकिन अब व्यवस्था को ठीक कर दिया गया है। उन्होंने वार्ड नंबर 15 में रोजाना नियमित पानी देने का आश्वासन दिया। CMO के आश्वासन के बाद महिलाओं ने धरना खत्म किया और फिल्टर प्लांट का गेट खोला। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर अब भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे फिर से आंदोलन करेंगी।
वार्ड की निवासी प्रमिला बाई ने कहा कि हर बार त्यौहारों पर यही हाल रहता है। अधिकारियों से बार-बार कहते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। मजबूरी में आज हमें यह कदम उठाना पड़ा। वहीं दूसरी महिला सावित्री बाई ने कहा कि दीपावली में सफाई और पूजा के लिए पानी नहीं मिल रहा था। छोटे-छोटे बच्चे प्यासे हैं, इसलिए हम सबको मिलकर गेट बंद करना पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर 15 में पानी की समस्या कई महीनों से बनी हुई है। कई बार सप्लाई एक दिन छोड़कर दी जाती है, जिससे लोगों को परेशानी होती है। नगर परिषद द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद अब उम्मीद है कि वार्ड में नियमित जलापूर्ति बहाल होगी। त्योहार के मौके पर महिलाओं का यह विरोध प्रशासन के लिए एक बड़ा संदेश है कि मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों का कहना है कि अगर समय पर पानी न मिला तो नगर परिषद के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।