अलवर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फ्लिपकार्ट के ट्रकों से कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 226 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनमें 88 आईफोन भी शामिल हैं। बरामद माल की कुल कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की सप्लाई चेन में सेंध लगाने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सदस्य फर्जी पहचान पत्रों के सहारे ट्रांसपोर्ट कंपनियों में ड्राइवर बनकर शामिल होते थे और ट्रक में लदे महंगे मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लेते थे।
जांच में खुलासा हुआ है कि गिरोह को फ्लिपकार्ट के एक अंदरूनी कर्मचारी से जानकारी मिलती थी, जो यह बताता था कि किस ट्रक में महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान लदे हुए हैं। उसी जानकारी के आधार पर आरोपी रास्ते में ताले तोड़कर माल पार कर लेते थे और बाद में उसे काले बाजार में बेच देते थे।
मामला तब सामने आया जब एक ड्राइवर लखनपाल ने डिलीवरी पॉइंट पर मोबाइल गायब होने की शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने वेब प्लेटफॉर्म और मोबाइल के IMEI नंबर के जरिए ट्रैकिंग की और छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में 40 हजार करोड़ का व्यापार, पिछले साल के मुकाबले 25 % ज्यादा की खरीददारी; बाजार रहे गुलजार
अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन ड्राइवर और चार लोग शामिल हैं जो चोरी के मोबाइल खरीदते थे। इनमें हरियाणा और उत्तर प्रदेश के आरोपी भी हैं। पकड़े गए आरोपियों में अफजल और असलम के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि पुलिस अब गिरोह द्वारा की गई पुरानी वारदातों की भी जांच कर रही है और आरोपियों की अवैध संपत्ति का पता लगाया जा रहा है।