{"_id":"69470757b710cbd755012524","slug":"cold-increased-from-saturday-dense-fog-increased-the-trouble-panchkula-news-c-87-1-spkl1029-130754-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: शनिवार से बढ़ी ठंड, घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: शनिवार से बढ़ी ठंड, घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी, पंचकूला
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
दृश्यता कम होने से हादसों का खतरा, सड़कों पर व्हाइट पट्टियां न होने से दिक्कत
मोरनी क्षेत्र में सुबह से ठंड और शाम को कोहरे का असर
कोहरे के कारण वाहन चालकों को हो रही परेशानी
सड़कों पर व्हाइट पट्टियां न होने से बढ़ी दुर्घटनाओं की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी
मोरनी। मोरनी क्षेत्र में शनिवार सुबह से ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। शनिवार देर शाम के बाद धुंध और कोहरे के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों में ठंड और अधिक बढ़ सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है।
ठंड के साथ-साथ घने कोहरे ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की अधिकांश सड़कों पर दोनों किनारों से सफेद (व्हाइट) पट्टियां गायब हैं, जिससे रात और कोहरे के समय सड़क की पहचान करना मुश्किल हो जाती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कोहरे और ठंड के मौसम में व्हाइट पट्टियों का न होना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। कई स्थानों पर मोड़ और ढलान होने के कारण सड़क हादसों का खतरा और बढ़ जाता है।
इलाके के लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि सड़कों पर जल्द से जल्द व्हाइट पट्टियां लगवाई जाएं, ताकि वाहन चालकों को मार्ग स्पष्ट रूप से दिखाई दे और दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। लोगों का कहना है कि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।
Trending Videos
मोरनी क्षेत्र में सुबह से ठंड और शाम को कोहरे का असर
कोहरे के कारण वाहन चालकों को हो रही परेशानी
सड़कों पर व्हाइट पट्टियां न होने से बढ़ी दुर्घटनाओं की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी
मोरनी। मोरनी क्षेत्र में शनिवार सुबह से ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। शनिवार देर शाम के बाद धुंध और कोहरे के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों में ठंड और अधिक बढ़ सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है।
ठंड के साथ-साथ घने कोहरे ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की अधिकांश सड़कों पर दोनों किनारों से सफेद (व्हाइट) पट्टियां गायब हैं, जिससे रात और कोहरे के समय सड़क की पहचान करना मुश्किल हो जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों का कहना है कि कोहरे और ठंड के मौसम में व्हाइट पट्टियों का न होना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। कई स्थानों पर मोड़ और ढलान होने के कारण सड़क हादसों का खतरा और बढ़ जाता है।
इलाके के लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि सड़कों पर जल्द से जल्द व्हाइट पट्टियां लगवाई जाएं, ताकि वाहन चालकों को मार्ग स्पष्ट रूप से दिखाई दे और दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। लोगों का कहना है कि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।