सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Panchkula News ›   Complaint of chemical waste leakage from factory

Panchkula News: फैक्टरी से रासायनिक अपशिष्ट के रिसाव की शिकायत

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:59 AM IST
विज्ञापन
Complaint of chemical waste leakage from factory
विज्ञापन
पंचकूला। सेक्टर-1 पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में हरियाणा के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने 9 शिकायतों पर तुरंत सुनवाई की और 30 मिनट में उनका समाधान कर दिया। बैठक में कुछ पुरानी शिकायतें शामिल थीं, जिनका मंत्री ने मौके पर समाधान किया। बाकी शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
Trending Videos

बैठक में गांव सुखदर्शनपुर के निवासियों ने फैक्टरी से रासायनिक अपशिष्ट के रिसाव की शिकायत की। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच में पाया गया कि फैक्टरी से रासायनिक अपशिष्ट खेतों में नहीं जा रहा है बल्कि बरसात के दौरान पानी भरने की समस्या है। मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को 5 जनवरी तक पानी की निकासी के लिए पाइप डालने का आदेश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

गांव माजरी में एचएसवीपी की भूमि पर अवैध दुकानें और मकान बनाने की शिकायत पर मंत्री ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि 17.50 एकड़ भूमि पर कब्जा हटाने का अभियान जारी है। इसका चरणबद्ध तरीके से पुनर्वास किया जाएगा। यहां चार-पांच दुकानों को सील कर दिया गया है। राजीव कॉलोनी के निवासी ने बंद शौचालयों की शिकायत की। मंत्री ने नगर निगम को एक माह में सीवरेज पाइपलाइन डालने के निर्देश दिए। वहीं गांव बुंगा में नाले के निर्माण के मामले में मंत्री ने विभाग को भूमि की निशानदेही करने का आदेश दिया। गांव कनौली में बरसाती नदी की शामलात भूमि पर अवैध कब्जे से उत्पन्न बाढ़ जैसी स्थिति पर मंत्री ने तहसीलदार पंचकूला और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। सेक्टर-6 में एमसी पार्क पर अवैध कब्जे और ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण की शिकायत पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को मौके का निरीक्षण करने और रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।




मुख्य निर्देश
- गांव सुखदर्शनपुर में 5 जनवरी तक पानी की निकासी के लिए पाइप डालने का आदेश
-गांव माजरी में 17.50 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के निर्देश
-राजीव कॉलोनी में सीवरेज व्यवस्था सुधारने के लिए नगर निगम को 30 दिन का समय
-गांव बुंगा में नाले का निर्माण शिकायतकर्ता की भूमि से बाहर करने की कार्रवाई
-सेक्टर-6 में अफसरों को निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed