{"_id":"68c5d1467bd32898750460c9","slug":"couple-duped-of-rs-2-crore-on-the-pretext-of-investing-in-business-panchkula-news-c-87-1-pan1001-126856-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: दंपती को बिजनेस में निवेश का दिया झांसा, 2 करोड़ रुपये ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: दंपती को बिजनेस में निवेश का दिया झांसा, 2 करोड़ रुपये ठगे
विज्ञापन

विज्ञापन
पंचकूला। सेक्टर-9 निवासी दंपती से बिजनेस में निवेश करने का झांसा देकर करीब दो करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-5 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा कर रही है। पारूल शर्मा ने शिकायत में आरोप लगाया है कि सेक्टर-27 निवासी परमिंदर कौर और उनके पति कपूर सिंह ने उनकी फर्म और कंपनी में निवेश पर भारी मुनाफा दिलाने और अदालतों व अधिकारियों में ऊंची पहुंच का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपये हड़प लिए।
ऐसे रचा ठगी का जाल
पुलिस को दी शिकायत में पारूल शर्मा ने बताया कि उनके पति हेमंत शर्मा अमेरिका में वैज्ञानिक हैं। साल 2022 में परमिंदर कौर और कपूर सिंह से परिचय हुआ जो बाद में पारिवारिक संबंधों में बदल गया। आरोपियों ने दंपती को बताया कि उनकी फर्म परम एग्रो फ्रेश में निवेश करने पर अमेरिका से भी ज्यादा मुनाफा मिलेगा। झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने गुगल पे, चेक और आरटीजीएस के जरिये लाखों रुपये ट्रांसफर किए। शुरुआत में कुछ रकम वापस कर उनका विश्वास जीता गया लेकिन बाद में बड़े निवेश के नाम पर करोड़ों हड़प लिए। आरोपियों ने जमीन विवाद में मदद करने का वादा कर एनजीटी में केस करवाने के नाम पर 25 लाख रुपये और ले लिए।
मकान गिरवी रखकर भी दिए करोड़ों रुपये
पारूल शर्मा ने बताया कि उनके पति ने सेक्टर-9 स्थित अपना मकान गिरवी रखकर करीब 1.87 करोड़ रुपये निकाले और आरोपियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। शुरुआती कुछ किस्तें ब्याज के नाम पर मिलीं लेकिन अक्तूबर 2024 के बाद से पैसा आना बंद हो गया और आरोपी किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर करने से बचते रहे। 13 मई 2025 को शिकायतकर्ता ने टाउन पार्क सेक्टर-5 में परमिंदर कौर से मुलाकात की तो उसने खुलेआम धमकी दी। शिकायतकर्ता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि ठगे गए करीब 2 करोड़ रुपये वापस दिलाए जाएं।

Trending Videos
ऐसे रचा ठगी का जाल
पुलिस को दी शिकायत में पारूल शर्मा ने बताया कि उनके पति हेमंत शर्मा अमेरिका में वैज्ञानिक हैं। साल 2022 में परमिंदर कौर और कपूर सिंह से परिचय हुआ जो बाद में पारिवारिक संबंधों में बदल गया। आरोपियों ने दंपती को बताया कि उनकी फर्म परम एग्रो फ्रेश में निवेश करने पर अमेरिका से भी ज्यादा मुनाफा मिलेगा। झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने गुगल पे, चेक और आरटीजीएस के जरिये लाखों रुपये ट्रांसफर किए। शुरुआत में कुछ रकम वापस कर उनका विश्वास जीता गया लेकिन बाद में बड़े निवेश के नाम पर करोड़ों हड़प लिए। आरोपियों ने जमीन विवाद में मदद करने का वादा कर एनजीटी में केस करवाने के नाम पर 25 लाख रुपये और ले लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मकान गिरवी रखकर भी दिए करोड़ों रुपये
पारूल शर्मा ने बताया कि उनके पति ने सेक्टर-9 स्थित अपना मकान गिरवी रखकर करीब 1.87 करोड़ रुपये निकाले और आरोपियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। शुरुआती कुछ किस्तें ब्याज के नाम पर मिलीं लेकिन अक्तूबर 2024 के बाद से पैसा आना बंद हो गया और आरोपी किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर करने से बचते रहे। 13 मई 2025 को शिकायतकर्ता ने टाउन पार्क सेक्टर-5 में परमिंदर कौर से मुलाकात की तो उसने खुलेआम धमकी दी। शिकायतकर्ता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि ठगे गए करीब 2 करोड़ रुपये वापस दिलाए जाएं।