{"_id":"68c5d0d0b1dd09852f0669d1","slug":"shifting-gandhi-colony-to-kharak-mangoli-is-a-challenge-for-the-district-administration-panchkula-news-c-87-1-pan1001-126871-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: गांधी काॅलोनी को खड़क मंगोली में शिफ्ट करना जिला प्रशासन के लिए चुनौती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: गांधी काॅलोनी को खड़क मंगोली में शिफ्ट करना जिला प्रशासन के लिए चुनौती
विज्ञापन

विज्ञापन
पंचकूला। गांधी काॅलोनी को खड़क मंगोली में शिफ्ट करने की प्रक्रिया जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है। एक तरफ कॉलोनीवासियों की मांग है और दूसरी तरफ खड़क मंगोली के लोगों का विरोध। खड़क मंगोली के लोगों ने शनिवार को डीसी सतपाल शर्मा से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा। उन्होंने गांधी कॉलोनी के निवासियों को खड़क मंगोली में शिफ्ट न करने की गुहार लगाई।
ऐसे में सवाल उठता है कि अगर खड़क मंगोली में शिफ्टिंग नहीं हुई तो जिला प्रशासन के पास दूसरा विकल्प क्या होगा। खड़क मंगोली के लोगों ने साफ कहा कि वे अपने क्षेत्र में गांधी कॉलोनी के लोगों को बसने नहीं देंगे।
720 झुग्गियों को खड़क मंगोली में शिफ्ट करने की योजना
शुक्रवार को हुए सर्वे में नगर निगम की 20 टीमों ने 630 और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने 80 झुग्गियों का सर्वे पूरा किया। कॉलोनी के निवासियों ने शिफ्टिंग के लिए सहमति तो जताई, लेकिन लिखित में घर की गारंटी देने की मांग की है। यह प्रशासन के लिए असंभव सा लग रहा है। वहीं, दूसरी चुनौती शौचालय, पानी व बिजली की भी है। इतने लोगों की शिफ्टिंग के लिए तत्काल व्यवस्था करना भी संभव नहीं है।
नवरात्र के बाद शुरू होगी शिफ्टिंग
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांधी कॉलोनी की शिफ्टिंग का काम नवरात्र के बाद शुरू करने की योजना है। प्रशासन और पुलिस अधिकारी एनजीओ और निजी संस्थाओं के साथ मिलकर कॉलोनी के लोगों को शिफ्टिंग के लिए तैयार करने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण हो इसलिए प्रशासन सख्त रवैया अपनाने से बच रहा है और वैकल्पिक रास्तों पर विचार कर रहा है। अब प्रशासन को शांतिपूर्ण तरीके से झुग्गियों को हटाने और शिफ्टिंग के लिए नया रास्ता तलाशना होगा।

Trending Videos
ऐसे में सवाल उठता है कि अगर खड़क मंगोली में शिफ्टिंग नहीं हुई तो जिला प्रशासन के पास दूसरा विकल्प क्या होगा। खड़क मंगोली के लोगों ने साफ कहा कि वे अपने क्षेत्र में गांधी कॉलोनी के लोगों को बसने नहीं देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
720 झुग्गियों को खड़क मंगोली में शिफ्ट करने की योजना
शुक्रवार को हुए सर्वे में नगर निगम की 20 टीमों ने 630 और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने 80 झुग्गियों का सर्वे पूरा किया। कॉलोनी के निवासियों ने शिफ्टिंग के लिए सहमति तो जताई, लेकिन लिखित में घर की गारंटी देने की मांग की है। यह प्रशासन के लिए असंभव सा लग रहा है। वहीं, दूसरी चुनौती शौचालय, पानी व बिजली की भी है। इतने लोगों की शिफ्टिंग के लिए तत्काल व्यवस्था करना भी संभव नहीं है।
नवरात्र के बाद शुरू होगी शिफ्टिंग
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांधी कॉलोनी की शिफ्टिंग का काम नवरात्र के बाद शुरू करने की योजना है। प्रशासन और पुलिस अधिकारी एनजीओ और निजी संस्थाओं के साथ मिलकर कॉलोनी के लोगों को शिफ्टिंग के लिए तैयार करने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण हो इसलिए प्रशासन सख्त रवैया अपनाने से बच रहा है और वैकल्पिक रास्तों पर विचार कर रहा है। अब प्रशासन को शांतिपूर्ण तरीके से झुग्गियों को हटाने और शिफ्टिंग के लिए नया रास्ता तलाशना होगा।