सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Panchkula News ›   Road disappears from Ghaggar bridge... only potholes are visible

Panchkula News: घग्गर पुल से सड़क गायब... नजर आते हैं सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:49 AM IST
विज्ञापन
Road disappears from Ghaggar bridge... only potholes are visible
विज्ञापन
पंचकूला। सेक्टर-3 और 21 को जोड़ने वाले घग्गर पुल की सड़क उखड़ गई है। करीब 100 मीटर लंबे इस पुल पर सौ से ज्यादा गड्ढे बने हुए हैं। पुल के हालत इतनी जर्जर है कि पुल के ऊपर सड़क नहीं केवल गड्ढे ही दिखाई देते हैं। इन गड्ढों से लोहे की सरिया और एंगिल भी बाहर निकल चुकी हैं। इस वजह से यहां बड़ा हादसा भी हो सकता है। यहां से देर रात भी वाहन गुजरते हैं। दो साल पहले बनी यह सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है।
loader
Trending Videos

सेक्टर-28 के प्रधान जसबीर गोयत ने बताया कि घग्गर पार 23, 24, 25, 26, 27 और 28 सेक्टर में करीब 40 हजार लोग रहते हैैं। यहां से हजारों की संख्या में लोगों का निजी कार्यों के लिए शहर में आना-जाना लगा रहता है। इस दौरान लोग इस पुल का इस्तेमाल करते हैं। बरवाला को भी यही पुल जोड़ता है, इसके बाद भी गड्ढे नहीं भरे गए। आए दिन वाहन चालक गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। करीब एक साल से इन्ही गड्ढों से लोग गुजरने के लिए मजबूर हैं। पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएमडीए) इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन



क्या कहते हैं वाहन चालक
शहर के कई सेक्टरों की सड़कें बदहाल
पंचकूला में सड़कों से लेकर फुटपाथ चलने लायक नहीं है। किसी भी रोड पर गड्ढे आसानी से मिल जाएंगे। यह साफ तौर पर विभाग की लापरवाही है। शहर के कई सेक्टरों की सड़कें आज भी बदहाल हैं। अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं। -अनिल


अधिकारियों को नजर नहीं आते गड्ढे
गहरे गड्ढों में गिरने से रोज दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कई लोग गंभीर रूप से भी घायल हो चुके हैं। इन गड्ढों से निकलते वक्त वाहन खड़खड़ाते हैं। अधिकारियों को ये गड्ढे नजर नहीं आते हैं। -विकास

शासन और प्रशासन गहरी नींद में


शासन और प्रशासन गहरी नींद में है। जनता से हर चीज में टैक्स वसूला जा रहा है लेकिन सुविधा के नाम पर उनको गड्ढों में सड़कें दी जा रही हैं। संबंधित विभाग को पता नहीं होता कि कहां की सड़क खराब है। जब विभाग को शिकायत दी जाती उसके बाद जिम्मेदारों की नींद खुलती है। - प्रदीप



गड्ढे साफतौर पर भ्रष्टाचार की गवाही दे रहे
शहर की सड़कों पर बने गड्ढे साफतौर पर भ्रष्टाचार की गवाही दे रहे हैं। पुल पर बने गड्ढे साफतौर पर दिखाई दे रहे हैं। अगर इसके लिए भी कहने की जरूरत है तो यह दुर्भाग्य की बात है। - संजीत, वाहन चालक


कोट...

पुल पर बने गड्ढों की जानकारी विभाग को है। बरसात के मौसम के बाद पुल पर सड़क निर्माण कराया जाएगा। पुल पर सड़क के गड्ढों को भराने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिख चुके हैं। -पूर्ण चंद, एसडीओ पीएमडीए, पंचकूला
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed