{"_id":"68c48037056faa30ba098454","slug":"here-is-no-water-supply-in-shiv-nagar-for-the-last-four-days-people-are-worried-panchkula-news-c-87-1-spkl1017-126796-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: शिव नगर में चार दिन से नहीं आ रहा पानी, लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: शिव नगर में चार दिन से नहीं आ रहा पानी, लोग परेशान
विज्ञापन

विज्ञापन
कालका। शिव नगर (खिला कॉलोनी) के लोग पेयजल की समस्या से परेशान हैं। शुक्रवार को भारी संख्या में कॉलोनीवासी एकत्रित हुए ओर वार्ड पार्षद महेश शर्मा टिंकू को एक ज्ञापन सौंपा। लोगों ने एरिया में पानी की किल्लत की समस्या का जल्द समाधान निकालने की मांग की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले चार दिन से उनके घरों में पानी की सप्लाई नहीं हुई है। इस कारण पेयजल के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। पीने तक के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। कुछ लोग बाजार से खरीदकर पानी ला रहे हैं।
घर में बाथरूम जाने तक के लिए टंकी में पानी नहीं है। परेशान लोगों ने बताया कि एक तो पहले ही सिर्फ 20 मिनट तक पानी की सप्लाई छोड़ी जाती है, उसमें भी जैसे-तैसे घर का गुजरा चलाना पड़ता है। लेकिन अब कुछ दिनों से पानी न आने के कारण घर के सभी कामकाज प्रभावित हो गए हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
चार दिन से नहीं आया पानी
पिछले चार दिन से पानी नहीं आया है। गलियां इतनी छोटी है कि यहां पर पानी का टैंकर तक नहीं आ पाता है। पेयजल की किल्लत के कारण लोगों को मजबूरन इधर-उधर से पानी ढोना पड़ रहा है। पिछले तीन-चार माह से एरिया में यह समस्या बनी हुई है। नरेंद्र सिंह, स्थानीय निवासी
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
यहां-वहां से ढोना पड़ रहा है पानी
कई-कई दिन तक पानी नहीं आता है। जिस दिन आता भी है तो सिर्फ 15 से 20 मिनट तक ही पानी की सप्लाई दी जाती है। पेयजल की किल्लत के कारण लोगों को मजबूरन इधर-उधर से पानी ढोना पड़ रहा है।-मालती, स्थानीय निवासी
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
नहीं है कोई टाइमिंग
पिछले चार दिन से पानी नहीं आया है। जब पानी आता है तो उसका प्रेशर बड़ा लो रहता है। पानी की कोई टाइमिंग भी नहीं है। कभी सुबह, कभी शाम तो कभी रात को पानी की सप्लाई छोड़ी जाती है।-वंदना, स्थानीय निवासी
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --

Trending Videos
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले चार दिन से उनके घरों में पानी की सप्लाई नहीं हुई है। इस कारण पेयजल के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। पीने तक के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। कुछ लोग बाजार से खरीदकर पानी ला रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर में बाथरूम जाने तक के लिए टंकी में पानी नहीं है। परेशान लोगों ने बताया कि एक तो पहले ही सिर्फ 20 मिनट तक पानी की सप्लाई छोड़ी जाती है, उसमें भी जैसे-तैसे घर का गुजरा चलाना पड़ता है। लेकिन अब कुछ दिनों से पानी न आने के कारण घर के सभी कामकाज प्रभावित हो गए हैं।
चार दिन से नहीं आया पानी
पिछले चार दिन से पानी नहीं आया है। गलियां इतनी छोटी है कि यहां पर पानी का टैंकर तक नहीं आ पाता है। पेयजल की किल्लत के कारण लोगों को मजबूरन इधर-उधर से पानी ढोना पड़ रहा है। पिछले तीन-चार माह से एरिया में यह समस्या बनी हुई है। नरेंद्र सिंह, स्थानीय निवासी
यहां-वहां से ढोना पड़ रहा है पानी
कई-कई दिन तक पानी नहीं आता है। जिस दिन आता भी है तो सिर्फ 15 से 20 मिनट तक ही पानी की सप्लाई दी जाती है। पेयजल की किल्लत के कारण लोगों को मजबूरन इधर-उधर से पानी ढोना पड़ रहा है।-मालती, स्थानीय निवासी
नहीं है कोई टाइमिंग
पिछले चार दिन से पानी नहीं आया है। जब पानी आता है तो उसका प्रेशर बड़ा लो रहता है। पानी की कोई टाइमिंग भी नहीं है। कभी सुबह, कभी शाम तो कभी रात को पानी की सप्लाई छोड़ी जाती है।-वंदना, स्थानीय निवासी