{"_id":"68c47e51f4f71ee4f30c60b0","slug":"neither-survey-was-done-nor-proper-preparation-48-hours-were-just-drama-panchkula-news-c-87-1-pan1001-126797-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: सर्वे किया न मुकम्मल तैयारी... 48 घंटे सिर्फ ड्रामेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: सर्वे किया न मुकम्मल तैयारी... 48 घंटे सिर्फ ड्रामेबाजी
विज्ञापन

विज्ञापन
पंचकूला। मनसा देवी कांप्लेक्स स्थित झुग्गियों को हटाने के नाम पर 48 घंटे सिर्फ हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया। पंचकूला प्रशासन की झुग्गियों को हटाने के लिए ठोस तैयारी नहीं थी। झुग्गियों को हटाने से पहले सर्वे तक नहीं किया गया। 11 और 12 सितंबर को एचएसवीपी के ईओ ने अतिक्रमण हटाने के लिए 300 पुलिस मुलाजिम मांगे थे, लेकिन अभी बाद पीला पंजा चल नहीं पाया है। आधी-अधूरी तैयारियों के साथ अतिक्रमण हटाने की तैयारी फिलहाल सर्वे पर आ टिकी है।
गांधी काॅलोनी को हटाने के लिए एचएसवीपी ने 22 जून 2023 को नोटिस दिया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार चुनाव के दौरान लोगों को परेशान किया जाता है। चुनावी स्टंट के अलावा कुछ नहीं है। 30 साल से काॅलोनी में रहने के बाद अभी तक उन्हें बसाने के लिए सर्वे ही किया गया है।
अब जान लीजिए... शुक्रवार को क्या हुआ
शुक्रवार को पूरे दिन नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के अधिकारी सर्वे करते नजर आए। अतिक्रमण को हटाने के लिए सुबह 10.30 बजे ही 115 पुलिस मुलाजिमों के साथ पूरा प्रशासनिक अमला गांधी काॅलोनी के बाहर पहुंच गया था। दिन में करीब 12.24 बजे एचएसवीपी के मुलाजिमों ने सर्वे के नाम पर काॅलोनी के अंदर दाखिल होने का प्रयास किया, जिसका कॉलोनी के लोगों ने जमकर विरोध किया।
पहले प्रयास में नाकाम होने के बाद प्रशासन ने एनजीओ और लोगों के जरिये काॅलोनी के लोगों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद काॅलोनी के कुछ स्थानीय लोग सर्वे के लिए तैयार हुए जबकि कुछ इसका विरोध करते रहे। कुछ लोगों ने अपने झुग्गी पर सर्वे नंबर और स्टीकर भी लगने नहीं दिया।
20 टीमों ने किया सर्वे, एक अधिकारी बोले- आगामी मंगलवार तक कॉलोनी खाली करवा दी जाएगी
नगर निगम और एचएसवीपी की करीब 20 टीमों ने गांधी काॅलोनी में सर्वे किया। सर्वे के दौरान लोगों के घरों के बाहर स्टीकर भी चस्पा किया गया। इस दौरान करीब 1200 झुग्गियां चिह्नित की गई हैं। एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि आगामी मंगलवार तक काॅलोनी को खाली करवा दिया जाएगा।

Trending Videos
गांधी काॅलोनी को हटाने के लिए एचएसवीपी ने 22 जून 2023 को नोटिस दिया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार चुनाव के दौरान लोगों को परेशान किया जाता है। चुनावी स्टंट के अलावा कुछ नहीं है। 30 साल से काॅलोनी में रहने के बाद अभी तक उन्हें बसाने के लिए सर्वे ही किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब जान लीजिए... शुक्रवार को क्या हुआ
शुक्रवार को पूरे दिन नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के अधिकारी सर्वे करते नजर आए। अतिक्रमण को हटाने के लिए सुबह 10.30 बजे ही 115 पुलिस मुलाजिमों के साथ पूरा प्रशासनिक अमला गांधी काॅलोनी के बाहर पहुंच गया था। दिन में करीब 12.24 बजे एचएसवीपी के मुलाजिमों ने सर्वे के नाम पर काॅलोनी के अंदर दाखिल होने का प्रयास किया, जिसका कॉलोनी के लोगों ने जमकर विरोध किया।
पहले प्रयास में नाकाम होने के बाद प्रशासन ने एनजीओ और लोगों के जरिये काॅलोनी के लोगों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद काॅलोनी के कुछ स्थानीय लोग सर्वे के लिए तैयार हुए जबकि कुछ इसका विरोध करते रहे। कुछ लोगों ने अपने झुग्गी पर सर्वे नंबर और स्टीकर भी लगने नहीं दिया।
20 टीमों ने किया सर्वे, एक अधिकारी बोले- आगामी मंगलवार तक कॉलोनी खाली करवा दी जाएगी
नगर निगम और एचएसवीपी की करीब 20 टीमों ने गांधी काॅलोनी में सर्वे किया। सर्वे के दौरान लोगों के घरों के बाहर स्टीकर भी चस्पा किया गया। इस दौरान करीब 1200 झुग्गियां चिह्नित की गई हैं। एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि आगामी मंगलवार तक काॅलोनी को खाली करवा दिया जाएगा।