{"_id":"693257f8f3466251cc0ce4b9","slug":"nia-chargesheets-three-more-in-2024-gurugram-club-bombing-case-linked-to-bki-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula: गुरुग्राम क्लब बम विस्फोट में BKI के तीन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, ये हैं आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula: गुरुग्राम क्लब बम विस्फोट में BKI के तीन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, ये हैं आरोप
पीटीआई, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 05 Dec 2025 09:30 AM IST
सार
पिछले साल 10 दिसंबर को हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 29 में वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब में बम धमाके हुए थे।
विज्ञापन
NIA
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने 2024 में गुरुग्राम के दो क्लबों में हुए बम हमलों के सिलसिले में तीन और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है। इन हमलों को कथित तौर पर प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकवादी संगठन के सदस्यों ने अंजाम दिया था।
Trending Videos
विजय, अजीत सेहरावत और विनय पर पिछले साल 10 दिसंबर को हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 29 में वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब में हुए बम धमाकों की प्लानिंग और साजिश में उनकी कथित भूमिका के लिए चार्जशीट दाखिल की गई है। ये सप्लीमेंट्री चार्जशीट गुरुवार को पंचकूला में एनआईए की स्पेशल कोर्ट में फाइल की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें कहा गया कि गिरफ्तार आरोपियों के विदेश में रहने वाले गैंगस्टर रणदीप मलिक और कनाडा में रहने वाले आतंकवादी सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के करीबी साथी रोहित गोदारा से करीबी संबंध पाए गए।
एनआईए ने इस साल जून में इस मामले में बराड़ और चार अन्य के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी। जांच में पता चला कि तीनों को बीकेआई के चरमपंथी एजेंडे को बढ़ावा देने के मकसद से काम करने के लिए एक बड़े टेरर सिंडिकेट के विदेशी हैंडलर्स से विस्फोटक और टेरर फंड मिले थे। इस साजिश का मकसद हरियाणा और दूसरे उत्तरी राज्यों में शांति भंग करना और कानून-व्यवस्था को अस्थिर करना था।
जांच में आगे पता चला कि विदेश में बैठे टेरर हैंडलर्स के कहने पर टेरर एक्टिविटीज़ में शामिल ऑपरेटिव्स का एक बड़ा नेटवर्क है। एनआईए ने कहा कि इन ऑपरेटिव्स और उनके दूसरे साजिश करने वालों के साथ-साथ साजिश में शामिल फाइनेंशियल चैनल्स को ट्रैक करने की कोशिशें चल रही हैं।