{"_id":"686c2d71b06b00033d083d25","slug":"the-district-secretariat-remained-dark-during-the-day-electricity-was-cut-off-for-two-hours-panchkula-news-c-87-1-pan1009-124421-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: जिला सचिवालय में दिन में छाया रहा अंधेरा, दो घंटे गुल रही बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: जिला सचिवालय में दिन में छाया रहा अंधेरा, दो घंटे गुल रही बिजली
विज्ञापन

पंचकूला। सेक्टर-1 के जिला सचिवालय में सोमवार दोपहर करीब दो घंटे लाइट गुल रही। लंबा कट लगने के कारण सोमवार को दफ्तर में ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, फैमिली आईडी और राशन कार्ड के काम ठप रहे। गर्मी अधिक होने के कारण कर्मचारी भी हाथ का पंखा हिलाते दिखे। वहीं, कुछ कर्मचारियों को गर्मी के कारण दफ्तर से बाहर निकलना पड़ा। क्योंकि दफ्तर में बिजली के लंबे कट के कारण पंखा, एसी नहीं चल पाए। सचिवालय के कई दफ्तरों में अंधेरा छाया रहा। वहीं, काम करवाने के लिए पहुंचे लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा। कई लोग देरी होने के कारण घर वापस भी चले गए।
लाइंसेस आरसी, फैमिली आईडी के लिए लोग परेशान
राशन कार्ड कट गया है। पिछले महीने राशन कार्ड कट जाने के चक्कर में राशन भी नहीं मिला है। डीसी दफ्तर में करीब दो घंटे से लाइट ही नहीं आ रही है। ऐसे में काम रुक गया है। घर में दो छोटे बच्चों को छोड़कर करीब दस बजे की आई हूं। -राधा निवासी माजरी चौक पंचकूला
दो महीने राशन नहीं मिला
दो महीने राशन नहीं मिला है। क्योंकि राशन कार्ड कट गया है। राशन कार्ड क्यों कटा गया है इसका पता लगाने के लिए डीसी दफ्तर आए हैं। लेकिन यहां भी लाइट नहीं आ रही है। करीब डेढ घंटे से यहां बैठे हैं। इसमें कर्मचारी भी कुछ नहीं कर सकते हैं। -विक्रम निवासी, चंडीमंदिर पंचकूला
पेंशन के लिए चक्कर काट रहा हूं
सेवानिवृत्ति के बाद फैमिली आईडी में इनकम अधिक कर दी गई है, जो आय से अधिक है। फैमिली आईडी में इनकम अधिक होने से पत्नी की पेंशन नहीं लग पाई है। इसके लिए सालों से चक्कर काट रहा हूं। अब करीब एक घंटे से यहां पर इंतजार में बैठा हूं। लेकिन लाइट ही नहीं है। -महेंद्र पाल, निवासी पिंजौर पंचकूला
कोट
फैमिली आईडी का काम करवाने के लिए लोग बैठे इंतजार कर रह हैं। इस गर्मी में मेरे अलावा अन्य कर्मचारी भी परेशान हैं। करीब डेढ घंटे से जिला सचिवालय में लाइट नहीं है। - कर्मचारी
विज्ञापन

Trending Videos
लाइंसेस आरसी, फैमिली आईडी के लिए लोग परेशान
राशन कार्ड कट गया है। पिछले महीने राशन कार्ड कट जाने के चक्कर में राशन भी नहीं मिला है। डीसी दफ्तर में करीब दो घंटे से लाइट ही नहीं आ रही है। ऐसे में काम रुक गया है। घर में दो छोटे बच्चों को छोड़कर करीब दस बजे की आई हूं। -राधा निवासी माजरी चौक पंचकूला
विज्ञापन
विज्ञापन
दो महीने राशन नहीं मिला
दो महीने राशन नहीं मिला है। क्योंकि राशन कार्ड कट गया है। राशन कार्ड क्यों कटा गया है इसका पता लगाने के लिए डीसी दफ्तर आए हैं। लेकिन यहां भी लाइट नहीं आ रही है। करीब डेढ घंटे से यहां बैठे हैं। इसमें कर्मचारी भी कुछ नहीं कर सकते हैं। -विक्रम निवासी, चंडीमंदिर पंचकूला
पेंशन के लिए चक्कर काट रहा हूं
सेवानिवृत्ति के बाद फैमिली आईडी में इनकम अधिक कर दी गई है, जो आय से अधिक है। फैमिली आईडी में इनकम अधिक होने से पत्नी की पेंशन नहीं लग पाई है। इसके लिए सालों से चक्कर काट रहा हूं। अब करीब एक घंटे से यहां पर इंतजार में बैठा हूं। लेकिन लाइट ही नहीं है। -महेंद्र पाल, निवासी पिंजौर पंचकूला
कोट
फैमिली आईडी का काम करवाने के लिए लोग बैठे इंतजार कर रह हैं। इस गर्मी में मेरे अलावा अन्य कर्मचारी भी परेशान हैं। करीब डेढ घंटे से जिला सचिवालय में लाइट नहीं है। - कर्मचारी