{"_id":"69640d95c51246fac70f5630","slug":"the-kites-were-flown-at-shalimar-ground-on-lohri-and-makar-sankranti-panchkula-news-c-87-1-pan1010-131582-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: लोहड़ी व मकर संक्रांति पर शालीमार ग्राउंड में सजी पतंगों की छटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: लोहड़ी व मकर संक्रांति पर शालीमार ग्राउंड में सजी पतंगों की छटा
संवाद न्यूज एजेंसी, पंचकूला
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:22 AM IST
विज्ञापन
पंचकूला सेक्टर 5 शालीमार ग्राउंड में लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ान कार्यक्रम क
विज्ञापन
ईएसआई ने आयोजित किया रंगारंग पतंग उड़ान कार्यक्रम
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में लोहड़ी और मकर संक्रांति के अवसर पर द एन्वायरनमेंट सोसाइटी ऑफ इंडिया (ईएसआई) की ओर से रंगारंग पतंग उड़ान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चंडीगढ़, मोहाली, खरड़ और पंचकूला समेत आसपास के क्षेत्रों से पतंग उड़ाने के शौकीनों ने भाग लिया और आसमान को रंग-बिरंगी पतंगों से सजाया।
संस्था के सचिव एनके झिंगन ने बताया कि यह कार्यक्रम ईएसआई की नियमित वार्षिक गतिविधि है, जो पिछले 30 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य पतंग उड़ाने की पारंपरिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना और इसे जीवित रखना है। झिंगन ने कहा कि इसी कड़ी में 13 जनवरी को लेजर वैली, सेक्टर-10, चंडीगढ़ में भी पतंग उड़ान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और पतंग प्रेमियों से अपील की कि वे अपने ही शहर में इस उत्सव का आनंद लें। कार्यक्रम के दौरान उत्साह, उल्लास और सांस्कृतिक रंग देखने को मिले। परिवारों और युवाओं ने मिलकर पर्व की खुशियां साझा कीं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में लोहड़ी और मकर संक्रांति के अवसर पर द एन्वायरनमेंट सोसाइटी ऑफ इंडिया (ईएसआई) की ओर से रंगारंग पतंग उड़ान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चंडीगढ़, मोहाली, खरड़ और पंचकूला समेत आसपास के क्षेत्रों से पतंग उड़ाने के शौकीनों ने भाग लिया और आसमान को रंग-बिरंगी पतंगों से सजाया।
संस्था के सचिव एनके झिंगन ने बताया कि यह कार्यक्रम ईएसआई की नियमित वार्षिक गतिविधि है, जो पिछले 30 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य पतंग उड़ाने की पारंपरिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना और इसे जीवित रखना है। झिंगन ने कहा कि इसी कड़ी में 13 जनवरी को लेजर वैली, सेक्टर-10, चंडीगढ़ में भी पतंग उड़ान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और पतंग प्रेमियों से अपील की कि वे अपने ही शहर में इस उत्सव का आनंद लें। कार्यक्रम के दौरान उत्साह, उल्लास और सांस्कृतिक रंग देखने को मिले। परिवारों और युवाओं ने मिलकर पर्व की खुशियां साझा कीं।
विज्ञापन
विज्ञापन