{"_id":"69640e3342be5830d80a9bc9","slug":"waste-water-flowing-from-taps-in-mahadev-colony-rajipur-surajpur-panchkula-news-c-87-1-pan1010-131577-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: महादेव कॉलोनी, रजीपुर-सुरजपुर में नलों से बह रहा बेकार पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: महादेव कॉलोनी, रजीपुर-सुरजपुर में नलों से बह रहा बेकार पानी
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने घरों और बाहर की टूंटियां बंद करने की मांग की
संवाद न्यूज एजेंसी
चंडीमंदिर। नगर परिषद कालका-पिंजौर के वार्ड नंबर 17 और 18 में लोगों ने पानी की बर्बादी को लेकर शिकायत की है। महादेव कॉलोनी, रजीपुर और सुरजपुर में घरों और दुकानों की पानी की टूंटियां खुली होने के कारण पीने का पानी बेकार में बह रहा है।
स्थानीय निवासी अनिल कुमार ने बताया कि नलों से लगातार पानी बहने से न केवल बर्बादी हो रही है, बल्कि आने-जाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने नगर परिषद से आग्रह किया है कि रात के समय सभी नलों को बंद किया जाए, ताकि सुबह के समय पानी की बर्बादी रोकी जा सके।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
चंडीमंदिर। नगर परिषद कालका-पिंजौर के वार्ड नंबर 17 और 18 में लोगों ने पानी की बर्बादी को लेकर शिकायत की है। महादेव कॉलोनी, रजीपुर और सुरजपुर में घरों और दुकानों की पानी की टूंटियां खुली होने के कारण पीने का पानी बेकार में बह रहा है।
स्थानीय निवासी अनिल कुमार ने बताया कि नलों से लगातार पानी बहने से न केवल बर्बादी हो रही है, बल्कि आने-जाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने नगर परिषद से आग्रह किया है कि रात के समय सभी नलों को बंद किया जाए, ताकि सुबह के समय पानी की बर्बादी रोकी जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन