{"_id":"6935e559c10ed5f6350c7872","slug":"vijay-was-the-sole-breadwinner-of-the-family-panchkula-news-c-87-1-pan1011-130306-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Accident: हिमाचल के युवक की पंचकूला में मौत, घर का इकलौता कमाने वाला था विजय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Accident: हिमाचल के युवक की पंचकूला में मौत, घर का इकलौता कमाने वाला था विजय
संवाद न्यूज एजेंसी, पंचकूला
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Mon, 08 Dec 2025 02:50 PM IST
सार
हिमाचल के युवक की पंचकूला में सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक विजय मूल रूप से मंडी हिमाचल प्रदेश का रहले वाला था। चंडीमंदिर थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
मृतक विजय की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
ओल्ड पंचकूला लाइट पॉइंट के पास शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में मारे गए युवक की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान विजय कुमार (24) कालका निवासी के रूप में हुई है। विजय मूल रूप से मंडी हिमाचल प्रदेश का रहले वाला था। चंडीमंदिर थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी कैंटर चालक अभिषेक, निवासी पलाही (हमीरपुर) भी हिमाचल का रहने वाला है।
Trending Videos
विजय इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 पंचकूला स्थित कंपनी में नौकरी करता था। विजय कालका में किराये पर रहकर रोज पंचकूला नौकरी के लिए आता-जाता था। हादसे की सूचना के बाद परिवार पंचकूला पहुंचा जहां सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में विजय मृत अवस्था में मिला। जानकारी के अनुसार मृतक के पिता हेमराज, निवासी गांव लंगणा, जिला मंडी हिमाचल प्रदेश ने दी शिकायत में बताया कि उनके तीन बच्चे हैं। जिसमें एक बेटी और दो बेटे हैं। विजय सबसे बड़ा था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हेमराज ने बताया कि विजय पहले परमाणु में नौकरी करता था। कंपनी मालिकों ने बाद में पंचकूला में कंपनी खोली तो उसे पंचकूला शिफ्ट कर दिया गया। नौकरी के लिए वह कालका में कमरा लेकर रहता था। शिकायत के मुताबिक 6 दिसंबर की रात उन्हें सूचना मिली कि उनके बड़े बेटे विजय का एक्सीडेंट हो गया है। परिजन तुरंत पहुंचे लेकिन अस्पताल में विजय मृत मिला।
जांच में पता चला कि कैंटर चालक अभिषेक, निवासी पलाही (हमीरपुर) हिमाचल ने वाहन को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए विजय को टक्कर मारी। जिसके बाद वह टायर के नीचे आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विजय की मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। घर में माता-पिता, छोटा भाई और बहन हैं जिनकी जिम्मेदारी विजय निभा रहा था। मृतक के परिजनों ने कहा कि आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया है।