सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   500 youth received offer letters at the mega employment fair.

Panipat News: मेगा रोजगार मेले में 500 युवाओं काे मिला ऑफर लेटर

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:54 AM IST
विज्ञापन
500 youth received offer letters at the mega employment fair.
विज्ञापन
पानीपत। हरियाणा आजीविका मिशन द्वारा आर्य पीजी कॉलेज के प्रांगण में वीरवार को मेगा रोजगार मेला लगाया गया। जिसमें करीब 500 युवाओं को ऑफर लेटर दिए।
Trending Videos


मुख्यातिथि पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने चयनित युवाओं को ऑफर लेटर दिए। इससे पहले उन्होंने विभिन्न कंपनियों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने का सबसे प्रभावी माध्यम बन चुकी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार इस योजना को और सशक्त रूप में लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनियों को चाहिए कि वे गांव-स्तर पर शिविर लगाकर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करें।

बॉक्स
प्रदेश सरकार ने बदली तस्वीर, 1.80 लाख युवाओं को दिया रोजगार : पंवार

पानीपत। पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार दे रही है। पिछले सालों में सरकार ने 1.80 लाख युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्च रोजगार दिया है। प्रदेश में रोजगार मेले सिर्फ नौकरी का माध्यम नहीं, बल्कि कौशल, अवसर और विश्वास का संगम बन चुके हैं। युवाओं को एक मंच पर प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और रोजगार तीनों मिल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने ये बात दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत हरियाणा रोजगार मिशन द्वारा वीरवार को स्थानीय आर्य महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित मेगा रोजगार मेले में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2014 से अब तक 51 हजार से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दे चुकी है। रोजगार मेलों के माध्यम से लाखों युवाओं को निजी क्षेत्र में बेहतर अवसर उपलब्ध कराए हैं। हर जिले में रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश में 28 हजार से ज्यादा लखपति दीदी तैयार हो चुकी हैं। यह लक्ष्य इस वर्ष 50 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। प्रदेश में 60,878 स्वयं सहायता समूह गठित किए जा चुके हैं। मिशन अब 7706 गांवों में से 6504 गांवों तक पहुंच चुका है, जबकि 6393 ग्राम पंचायतों में से 5931 पंचायतें इस कार्यक्रम का सक्रिय हिस्सा बन चुकी हैं। यह अभियान युवाओं और महिलाओं की आजीविका को स्थायी बनाने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है।

बॉक्स
ये कंपनियां रोजगार मेले में पहुंची
मेगा रोजगार मेले में श्री सीमेंट, रक्षित टेक्सटाइल, गोल्डन परढ़ाना, पुखराज कंपनी, शिव टेक्सटाइल, स्टार मैन पावर, पीकेजी एजुकेशन, वर्धमान टेक्सटाइल और एलिना कंपनी सहित अनेक संस्थाओं ने युवाओं को मौके दिए। वर्धमान टेक्सटाइल के प्रतिनिधि ने बताया कि 29 युवाओं का चयन किया। पीकेजी एजुकेशन ने 27 और मोहाली की एलिना कंपनी ने 50 युवाओं का पंजीकरण कर शीघ्र इंटरव्यू कराने की बात कही। इस अवसर पर एसडीएम मनदीप सिंह व सीईओ डॉ. किरण रही।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed