{"_id":"680e279a7bab36d40401dce9","slug":"accused-husband-confessed-he-killed-his-wife-in-panipat-2025-04-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आरोपी पति ने कबूला जुर्म: छोटी-छोटी बात पर पत्नी करती थी झगड़ा, गुस्से में आकर झोपड़ी में आग लगाकर की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आरोपी पति ने कबूला जुर्म: छोटी-छोटी बात पर पत्नी करती थी झगड़ा, गुस्से में आकर झोपड़ी में आग लगाकर की हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 27 Apr 2025 06:28 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है। इसको लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डिटेल में पढ़ें खबर...

पति ने की अपनी पत्नी की हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झोपड़ी में आग लगाकर पानीपत में पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति को समालखा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी उसके साथ छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करती थी जिस कारण मैंने साजिश के तहत झोपड़ी में आग लगाकर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
रोहतक PGI में हुई महिला की मौत
थाना समालखा प्रभारी दीपक ने बताया कि 16 अप्रैल को यूपी के सहारनपुर जिले के कुंडा गांव निवासी इलियास ने शिकायत देकर बताया था कि उसने पांच साल पहले बेटी मोहसिन की शादी यूपी के सहारनपुर के गांव शाहपुर निवासी सारुन से की थी। उनके दो बच्चे हैं। वह दामाद सारुन के साथ चुलकाना गांव निवासी अशोक के खेत में खरबूजे की खेती के लिए आए थे। खेत में ही परिवार के साथ अलग-अलग झोपड़ी बनाकर रहते हैं। 16 अप्रैल की रात दामाद सारून ने अपनी झोपड़ी में आग लगा दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया और मोहसिन को वहीं जला दिया। मोहसिन की रोहतक पीजीआई में मौत हो गई थी।
विज्ञापन

Trending Videos
रोहतक PGI में हुई महिला की मौत
थाना समालखा प्रभारी दीपक ने बताया कि 16 अप्रैल को यूपी के सहारनपुर जिले के कुंडा गांव निवासी इलियास ने शिकायत देकर बताया था कि उसने पांच साल पहले बेटी मोहसिन की शादी यूपी के सहारनपुर के गांव शाहपुर निवासी सारुन से की थी। उनके दो बच्चे हैं। वह दामाद सारुन के साथ चुलकाना गांव निवासी अशोक के खेत में खरबूजे की खेती के लिए आए थे। खेत में ही परिवार के साथ अलग-अलग झोपड़ी बनाकर रहते हैं। 16 अप्रैल की रात दामाद सारून ने अपनी झोपड़ी में आग लगा दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया और मोहसिन को वहीं जला दिया। मोहसिन की रोहतक पीजीआई में मौत हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। रविवार को समालखा पुलिस ने चुलकाना गांव से आरोपी सारून को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने झोपड़ी में आग लगा पत्नी की जलाकर हत्या करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया पत्नी मोहसिन उसके साथ हर रोज छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करती थी। झगड़े के चलते उसने पत्नी की हत्या करने की साजिश रची और झोपड़ी में आग लगा दी थी। आरोपी ने बताया कि उसने आग लगाकर खुद ही अपने ससुर को सूचना दी थी। इसके बाद ससुर के साथ मिलकर आग बुझाने का नाटक किया था। जिससे उस पर किसी को शक न हो।