{"_id":"6865d046f11d3d4d240963d5","slug":"brother-fired-at-kabaddi-coach-bullet-hit-the-wall-panipat-news-c-244-1-pnp1012-139601-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: कबड्डी कोच पर भाई ने की फायरिंग, दीवार में लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: कबड्डी कोच पर भाई ने की फायरिंग, दीवार में लगी गोली
विज्ञापन


इसराना। इसराना क्षेत्र के डाहर गांव में कबड्डी कोच जोगेंद्र नंबरदार पर उनके भाई रविंद्र ने फायरिंग कर दी। गोली दीवार में लगने से जोगेंद्र बाल-बाल बच गए। उधर फायरिंग के बाद खलबली मच गई। सूचना पर तुरंत ही इसराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना स्थल से एक खोल भी बरामद किया। एसआई देवेंद्र की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना इसराना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि पैसों के हिसाब के लिए दोनों के बीच विवाद चल रहा है।
वारदात रविवार रात 10 बजे हुई। एसआई देवेंद्र ने बताया कि रात को करीब 10 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि डाहर गांव में नंबरदार जोगेंद्र पर उसके भाई रविंद्र उर्फ नन्हा ने गोली चला दी। सूचना पर वह तुरंत ही गांव में पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि पैसों के हिसाब को लेकर दोनों भाईयों के बीच विवाद चल रहा था। जिस कारण रविंद्र ने पिस्टल से उस पर गोली चला दी थी। गोली दीवार पर लगने से वह बच गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जुटने लगी तो आरोपी वहां से भाग गया।
इसके बाद पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को घटना स्थल पर एक खाली खोल पड़ा मिला। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मंगलवार शाम को एसआई देवेंद्र की शिकायत पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपने लाइसेंसी पिस्तौल से भाई पर गोली चलाई थी। लेकिन, आरोपी का लाइसेंस पिछले दिन एक्सपायर हो चुका है। जिसके बाद उसका नवीनीकरण नहीं किया गया था। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
वारदात रविवार रात 10 बजे हुई। एसआई देवेंद्र ने बताया कि रात को करीब 10 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि डाहर गांव में नंबरदार जोगेंद्र पर उसके भाई रविंद्र उर्फ नन्हा ने गोली चला दी। सूचना पर वह तुरंत ही गांव में पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि पैसों के हिसाब को लेकर दोनों भाईयों के बीच विवाद चल रहा था। जिस कारण रविंद्र ने पिस्टल से उस पर गोली चला दी थी। गोली दीवार पर लगने से वह बच गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जुटने लगी तो आरोपी वहां से भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को घटना स्थल पर एक खाली खोल पड़ा मिला। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मंगलवार शाम को एसआई देवेंद्र की शिकायत पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपने लाइसेंसी पिस्तौल से भाई पर गोली चलाई थी। लेकिन, आरोपी का लाइसेंस पिछले दिन एक्सपायर हो चुका है। जिसके बाद उसका नवीनीकरण नहीं किया गया था। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।