{"_id":"6865d0401d67d9ba26074299","slug":"liquor-shop-opened-in-azad-nagar-instead-of-raj-nagar-panipat-news-c-244-1-pnp1012-139620-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: राजनगर की जगह आजाद नगर में खोल दिया शराब का ठेका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: राजनगर की जगह आजाद नगर में खोल दिया शराब का ठेका
विज्ञापन


पानीपत। आजाद नगर में शराब ठेका दूसरे स्थान पर खोला गया था। नगर निगम की जांच में सामने आया कि ठेका गलत स्थान पर खुला होने की की बात सामने आई। ठेकेदार को राजनगर में ठेका खोलने की अनुमति दी गई थी। लेकिन ठेका आजाद नगर में खोल दिया गया।
शहर विधायक प्रमाद विज ने इस संबंध में जिला उपायुक्त, नगर निगम आयुक्त, डीईटीसी के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कोर्ट में भी इसके साक्ष्य पेश किए जाएंगे। साथ ही ठेके को भी हटाया जाएगा।
आजाद नगर में निर्माणाधीन अंडर पास के पास शराब ठेका कॉलोनी के लोग विरोध कर रहे हैं। एक सप्ताह पहले उन्होंने शहर विधायक प्रमोद विजय से भी इस संबंध में वार्ता की थी। जिसके बाद विधायक ने जल्द ही ठेके को हटवाने का आश्वासन दिया था। बुधवार को शहर विधायक ने इस संबंध में जिला उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया, नगर निगम आयुक्त डॉ. पंकज यादव और डीईटीसी वीरेंद्र ढुल के साथ बैठक की।
बैठक में नगर निगम अधिकारियों द्वारा शराब ठेके के अवैध जगह पर संचालित होने की बात कही। उन्होंने कहा कि शराब ठेके के सरकारी अनुबंध के अनुसार शराब ठेका राज नगर में खुलना था। लेकिन, आबकारी विभाग की लापरवाही से ठेका आजाद नगर में खोल दिया गया है। विधायक ने कहा कि जल्द ही ठेके को हटाया जाएगा।
कोर्ट में पेश करेंगे साक्ष्य ः विधायक प्रमोद विज ने कहा कि मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है। नगर निगम ने इस बात को प्रमाणित कर दिया है कि ठेका राज नगर में खुलना चाहिए था। जो आजाद नगर में खुला हुआ है। तीन जुलाई को इस मामले में सुनवाई होगी। कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत किए जाएंगे।
विज्ञापन
Trending Videos
शहर विधायक प्रमाद विज ने इस संबंध में जिला उपायुक्त, नगर निगम आयुक्त, डीईटीसी के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कोर्ट में भी इसके साक्ष्य पेश किए जाएंगे। साथ ही ठेके को भी हटाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आजाद नगर में निर्माणाधीन अंडर पास के पास शराब ठेका कॉलोनी के लोग विरोध कर रहे हैं। एक सप्ताह पहले उन्होंने शहर विधायक प्रमोद विजय से भी इस संबंध में वार्ता की थी। जिसके बाद विधायक ने जल्द ही ठेके को हटवाने का आश्वासन दिया था। बुधवार को शहर विधायक ने इस संबंध में जिला उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया, नगर निगम आयुक्त डॉ. पंकज यादव और डीईटीसी वीरेंद्र ढुल के साथ बैठक की।
बैठक में नगर निगम अधिकारियों द्वारा शराब ठेके के अवैध जगह पर संचालित होने की बात कही। उन्होंने कहा कि शराब ठेके के सरकारी अनुबंध के अनुसार शराब ठेका राज नगर में खुलना था। लेकिन, आबकारी विभाग की लापरवाही से ठेका आजाद नगर में खोल दिया गया है। विधायक ने कहा कि जल्द ही ठेके को हटाया जाएगा।
कोर्ट में पेश करेंगे साक्ष्य ः विधायक प्रमोद विज ने कहा कि मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है। नगर निगम ने इस बात को प्रमाणित कर दिया है कि ठेका राज नगर में खुलना चाहिए था। जो आजाद नगर में खुला हुआ है। तीन जुलाई को इस मामले में सुनवाई होगी। कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत किए जाएंगे।