सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Chulkana Dham will be illuminated under Devdarshan scheme: Dr. Arvind Sharma

देवदर्शन योजना में चमकाया जाएगा चुलकाना धाम : डॉ. अरविंद शर्मा

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:34 AM IST
विज्ञापन
Chulkana Dham will be illuminated under Devdarshan scheme: Dr. Arvind Sharma
विज्ञापन
समालखा। श्री नवयुवक खाटूश्याम मित्र मंडल और भजन गायक कन्हैया मित्तल के नेतृत्व में रविवार को पानीपत से चुलकाना धाम तक श्याम भव्य निशान यात्रा निकाली गई। इसमें मुख्यातिथि सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा और समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना रहे। यात्रा का शुभारंभ पानीपत गोहाना मोड से हुआ। यात्रा में श्रद्धालुओं ने खाटू नरेश की जय, हारे के सहारे की जय, तीन बाणधारी की जय, शीश के दानी की जय के जयकारे लगाए जिससे शहर गूंज उठा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार देवदर्शन योजना के तहत चुलकाना धाम को चमकाएगी।
Trending Videos

मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि गायक कन्हैया मित्तल और मंडल के नेतृत्व में निशान यात्रा निकाली गई जिसमें शहर से सैकंडों श्रद्धालु शामिल हुए। शहर बाबा के जयकारों से गूंज उठा। जल्द ही सरकार देवदर्शन योजना के तहत चुलकाना धाम को चमकाने का काम शुरू करेगी इससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। आने वाले समय में चुलकाना धाम पर आने वाले भक्तों को बेहतर सड़कें और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े। श्याम भक्तों द्वारा पानीपत से चुलकाना श्याम भव्य निशान यात्रा न केवल सनातन धर्म को मजबूत करेगी साथ ही राष्ट्रीय एकता की भावना को भी सशक्त बनाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि बाबा श्याम का आदेश है श्रद्धालुओं के लिए हम सब मिलकर चुलकाना धाम को चमकाएंगे। विधायक मनमोहन भड़ाना ने बताया कि यात्रा में श्याम भक्तों की आस्था देखते ही बन रही थी। यात्रा में अनेक स्थानों पर जल-पान की व्यवस्था की गई थी। श्याम भक्त उत्साह के साथ पानीपत से चुलकाना धाम पहुंचे। समापन पर सभी को मंदिर में प्रसाद वितरित किया गया। अब सरकार की देवदर्शन योजना के तहत चुलकाना धाम के आस-पास के क्षेत्रों में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि आस-पास के साथ दूर-दराज के क्षेत्रों से दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने व आने-जाने में कोई परेशानी न हो।इस अवसर पर मंडल के प्रधान रोशन छौक्कर, धर्मबीर छौक्कर, रमेश अग्रवाल, शाम सुंदर बरेजा और प्रदीप बंसल उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed