{"_id":"69237693cbcbc1b68b00d9b2","slug":"dhanbad-special-fare-ac-special-arrived-late-by-nine-hours-passengers-remained-worried-panipat-news-c-244-1-pnp1011-147623-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: धनबाद स्पेशल फेयर एसी स्पेशल नौ घंटे की देरी से आई, यात्री रहे परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: धनबाद स्पेशल फेयर एसी स्पेशल नौ घंटे की देरी से आई, यात्री रहे परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। ट्रेनों की देरी से यात्री आए दिन परेशान हो रहे हैं। सर्दी शुरू होते ही ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी होने लगी है। यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेनों का घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में रविवार को धनबाद स्पेशल फेयर एसी स्पेशल समेत 12 ट्रेनें देरी से आई। यात्री कमली और रमन ने बताया कि वह स्टेशन पर पिछले एक घंटे से अपनी ट्रेन के इंतजार में बैठे हुए हैं। हमारी ट्रेन सवा दो घंटे की देरी से स्टेशन पर आ रही है। इतनी देरी में तो हम अपने गंतव्य पर ही पहुंच जाते। ट्रेनों को अपने निर्धारित समय पर आना चाहिए क्योंकि हर यात्री को समय से अपने गंतव्य पर पहुंचना होता है। ट्रेनों का घंटों तक देरी से आना यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी है।
ये ट्रेनें आईं देरी से
धनबाद स्पेशल फेयर एसी स्पेशल नौ घंटे, हीराकुंड एक्सप्रेस 1:10 घंटे और कुरुक्षेत्र स्पेशल 46 मिनट की देरी से आई। नेताजी एक्सप्रेस 40 मिनट, जम्मू तवी एक्सप्रेस 32 मिनट और झेलम आधे घंटे की देरी से आई। ऊंचाहार एक्सप्रेस 53 मिनट, दिल्ली पानीपत एमईएमयू सवा दो घंटे और नंगल डैम स्पेशल फेयर एसी स्पेशल पौने दो घंटे की देरी से आई। फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस पौने घंटा,अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस आधा घंटा, नई दिल्ली कुरुक्षेत्र एमईएमयू डेढ़ घंटा और पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 33 मिनट की देरी से आई।
वर्जन :
स्टेशन पर कुछ ट्रेनें देरी से आई हैं। जिससे यात्रियों को थोड़ा लंबा इंतजार भी करना पड़ा। कई बार रेलवे लाइन पर काम के चलते भी ट्रेनें देरी से स्टेशन पर पहुंचती है।
-रमेश चंद्र, अधीक्षक रेलवे स्टेशन।
Trending Videos
ये ट्रेनें आईं देरी से
धनबाद स्पेशल फेयर एसी स्पेशल नौ घंटे, हीराकुंड एक्सप्रेस 1:10 घंटे और कुरुक्षेत्र स्पेशल 46 मिनट की देरी से आई। नेताजी एक्सप्रेस 40 मिनट, जम्मू तवी एक्सप्रेस 32 मिनट और झेलम आधे घंटे की देरी से आई। ऊंचाहार एक्सप्रेस 53 मिनट, दिल्ली पानीपत एमईएमयू सवा दो घंटे और नंगल डैम स्पेशल फेयर एसी स्पेशल पौने दो घंटे की देरी से आई। फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस पौने घंटा,अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस आधा घंटा, नई दिल्ली कुरुक्षेत्र एमईएमयू डेढ़ घंटा और पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 33 मिनट की देरी से आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन :
स्टेशन पर कुछ ट्रेनें देरी से आई हैं। जिससे यात्रियों को थोड़ा लंबा इंतजार भी करना पड़ा। कई बार रेलवे लाइन पर काम के चलते भी ट्रेनें देरी से स्टेशन पर पहुंचती है।
-रमेश चंद्र, अधीक्षक रेलवे स्टेशन।