{"_id":"69237624714411b98a07c66f","slug":"smack-courier-used-to-reach-panipat-from-mandsaur-in-madhya-pradesh-to-rajasthan-again-panipat-news-c-244-1-pnp1012-147633-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: मध्य प्रदेश के मंदसौर से राजस्थान फिर पानीपत पहुंचता था स्मैक का कूरियर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: मध्य प्रदेश के मंदसौर से राजस्थान फिर पानीपत पहुंचता था स्मैक का कूरियर
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। यमुना की खादर में चल रहे स्मैक तस्करी के मामले में नया खुलासा हुआ है। पानीपत के सनौली थाना क्षेत्र के गढ़ीबेसक निवासी गय्यूर करीब पांच-छह साल स्मैक तस्करी का नेटवर्क चल रहा था। तस्करी का यह नेटवर्क वेस्ट यूपी से हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश तक फैला था।
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से कोरियर के माध्यम से स्मैक का पैकेट राजस्थान के अलग-अलग शहरों में पहुंचता था। जहां से पानीपत के पते पर भेजा जाता था। खास बात यह है तस्कर स्मैक में मिलने वाले पदार्थों को अलग-अलग मंगवाते थे। जिसमें कट और केमिकल को अलग से मंगवाया जाता था।
कैराना में इसकी मिलावट होती थी, जहां से पुड़िया तैयार कर पानीपत, करनाल, शामली और सहारनपुर जिलों में सप्लाई होती थी। पिछले पांच साल से गिरोह काम कर रहा था। अभी तक गिरोह में आठ लोगों के नाम सामने आ चुके हैं।
शुक्रवार को शामली के कैराना थाना पुलिस ने स्मैक तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड सनौली थाना क्षेत्र के गढ़ीबेसक निवासी गय्यूर और करीबी नवीन उर्फ धोनी निवासी गंदराऊ थाना कैराना शामली को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। गय्यूर ने बताया कि वह करीब पांच छह साल से स्मैक तस्करी में संलिप्त है। वर्ष 2021 में भी कैराना पुलिस ने आरोपी को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसने तस्करी का तरीका बदल लिया था।
उसने राजस्थान और मंदसौर मध्यप्रदेश के तस्करों से गठजोड़ किया। कोरियर के माध्यम से नशे की खेप मंगवानी शुरू की। शामली पुलिस ने बताया कि यह कोरियर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से राजस्थान के पते पर भेजा जाता था। जहां से विक्रम नाम का व्यक्ति कोरियर को अलग-अलग नाम से पानीपत में सनौली, गढ़ीबेसक और आस-पास के गांवों के अलग-अलग पतों पर भेजता था। गय्यूर कोरियर को लेकर सीधे कैराना नवीन के घर पर पहुंचा था। जहां पर स्मैक की पुडिया तैयार होती थी। एसपी शामली ने बताया कि यह गिरोह वर्तमान में पानीपत, करनाल में सबसे अधिक सप्लाई कर रहा था।
कहां-कहां सप्लाई की जा रही थी इसकी जांच चल रही है। वहीं सहारनपुर और शामली में भी गिरोह द्वारा खेप भेजी जा रही थी। गिरोह में अभी आठ से 10 लोगों के नाम सामने आ चुके हैं।
Trending Videos
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से कोरियर के माध्यम से स्मैक का पैकेट राजस्थान के अलग-अलग शहरों में पहुंचता था। जहां से पानीपत के पते पर भेजा जाता था। खास बात यह है तस्कर स्मैक में मिलने वाले पदार्थों को अलग-अलग मंगवाते थे। जिसमें कट और केमिकल को अलग से मंगवाया जाता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैराना में इसकी मिलावट होती थी, जहां से पुड़िया तैयार कर पानीपत, करनाल, शामली और सहारनपुर जिलों में सप्लाई होती थी। पिछले पांच साल से गिरोह काम कर रहा था। अभी तक गिरोह में आठ लोगों के नाम सामने आ चुके हैं।
शुक्रवार को शामली के कैराना थाना पुलिस ने स्मैक तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड सनौली थाना क्षेत्र के गढ़ीबेसक निवासी गय्यूर और करीबी नवीन उर्फ धोनी निवासी गंदराऊ थाना कैराना शामली को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। गय्यूर ने बताया कि वह करीब पांच छह साल से स्मैक तस्करी में संलिप्त है। वर्ष 2021 में भी कैराना पुलिस ने आरोपी को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसने तस्करी का तरीका बदल लिया था।
उसने राजस्थान और मंदसौर मध्यप्रदेश के तस्करों से गठजोड़ किया। कोरियर के माध्यम से नशे की खेप मंगवानी शुरू की। शामली पुलिस ने बताया कि यह कोरियर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से राजस्थान के पते पर भेजा जाता था। जहां से विक्रम नाम का व्यक्ति कोरियर को अलग-अलग नाम से पानीपत में सनौली, गढ़ीबेसक और आस-पास के गांवों के अलग-अलग पतों पर भेजता था। गय्यूर कोरियर को लेकर सीधे कैराना नवीन के घर पर पहुंचा था। जहां पर स्मैक की पुडिया तैयार होती थी। एसपी शामली ने बताया कि यह गिरोह वर्तमान में पानीपत, करनाल में सबसे अधिक सप्लाई कर रहा था।
कहां-कहां सप्लाई की जा रही थी इसकी जांच चल रही है। वहीं सहारनपुर और शामली में भी गिरोह द्वारा खेप भेजी जा रही थी। गिरोह में अभी आठ से 10 लोगों के नाम सामने आ चुके हैं।