{"_id":"6914f91436805547bd0368f5","slug":"craze-for-ready-made-sarees-increases-during-wedding-season-panipat-news-c-244-1-pnp1011-146998-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: शादी-ब्याह के सीजन में तैयार साड़ियों का बढ़ा क्रेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: शादी-ब्याह के सीजन में तैयार साड़ियों का बढ़ा क्रेज
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। शादी-ब्याह का दौर शुरू होते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। महिलाओं में इस बार बनी-बनाई यानी रेडी टू वियर साड़ियों का खास क्रेज देखने को मिल रहा है। इन साड़ियों ने न केवल महिलाओं की अलमारी में जगह बना ली है, बल्कि समय और मेहनत दोनों की बचत भी की है। पहले जहां साड़ी पहनने में समय और मेहनत लगती थी, वहीं अब तैयार साड़ियों ने इस परेशानी को आसान बना दिया है। यही कारण है कि हर उम्र की महिलाएं रेडी साड़ियों को अपनी पहली पसंद बना रही हैं।
महिलाओं में रेडी साड़ियों के नए-नए डिजाइन और फैब्रिक को लेकर काफी उत्साह है। खासकर मिरर वर्क और जरी बॉर्डर वाली साड़ियों की मांग सबसे ज्यादा है। उन्होंने बताया कि महिलाएं अब ट्रेंड के साथ चलना चाहती हैं और रेडी साड़ियां फैशन के साथ-साथ सुविधा भी देती हैं। इंसार बाजार स्थित सपना डिजाइनर सूट की संचालक निशा ने बताया कि इस बार शादी-ब्याह के सीजन में रेडी साड़ियों की बिक्री पिछले सालों के मुकाबले कहीं ज्यादा बढ़ी है। बदलते फैशन और समय की कमी ने महिलाओं को इस नए ट्रेंड की ओर आकर्षित किया है।
उन्होंने बताया कि पहले महिलाएं साड़ी खरीदने के बाद उसे पहनने लायक तैयार करवाने में समय लगाती थीं लेकिन अब उन्हें रेडी साड़ी में सब कुछ तैयार मिलता है फॉल, पिको, डिजाइन और ब्लाउज पीस सब कुछ। बाजार में हर बजट में साड़ियां उपलब्ध हैं। रेडी साड़ियों की शुरुआत करीब 500 रुपये से होती है और डिजाइनर साड़ियां 15000 रुपये तक की कीमत में मिल रही हैं। सबसे ज्यादा मांग शादी और पार्टी वियर साड़ियों की है, जिनमें शिफॉन, जॉर्जेट और सिल्क की साड़ियों को महिलाएं पसंद कर रही हैं।
संजय कॉलोनी की नीलम और उनकी जेठानी पूनम ने बताया कि बनी-बनाई साड़ी पहनना बहुत आसान है और यह समय की बचत भी करती है। उन्होंने बताया कि पहले साड़ी को पहनने में आधा घंटा लग जाता था अब रेडी साड़ी कुछ ही मिनटों में पहन ली जाती है। यह स्टाइलिश भी लगती है और आरामदायक भी। आजकल कामकाजी महिलाएं ज्यादा व्यस्त रहती हैं, ऐसे में तैयार साड़ी उनके लिए बहुत बेहतर विकल्प बन गई है। अचानक किसी फंक्शन में जाना हो तो रेडी साड़ी सबसे आसान है। तैयार साड़ियों ने इस सीजन में न सिर्फ फैशन की दिशा बदली है, बल्कि महिलाओं के पहनावे में सुविधा और आकर्षण दोनों जोड़ दिए हैं।
Trending Videos
महिलाओं में रेडी साड़ियों के नए-नए डिजाइन और फैब्रिक को लेकर काफी उत्साह है। खासकर मिरर वर्क और जरी बॉर्डर वाली साड़ियों की मांग सबसे ज्यादा है। उन्होंने बताया कि महिलाएं अब ट्रेंड के साथ चलना चाहती हैं और रेडी साड़ियां फैशन के साथ-साथ सुविधा भी देती हैं। इंसार बाजार स्थित सपना डिजाइनर सूट की संचालक निशा ने बताया कि इस बार शादी-ब्याह के सीजन में रेडी साड़ियों की बिक्री पिछले सालों के मुकाबले कहीं ज्यादा बढ़ी है। बदलते फैशन और समय की कमी ने महिलाओं को इस नए ट्रेंड की ओर आकर्षित किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि पहले महिलाएं साड़ी खरीदने के बाद उसे पहनने लायक तैयार करवाने में समय लगाती थीं लेकिन अब उन्हें रेडी साड़ी में सब कुछ तैयार मिलता है फॉल, पिको, डिजाइन और ब्लाउज पीस सब कुछ। बाजार में हर बजट में साड़ियां उपलब्ध हैं। रेडी साड़ियों की शुरुआत करीब 500 रुपये से होती है और डिजाइनर साड़ियां 15000 रुपये तक की कीमत में मिल रही हैं। सबसे ज्यादा मांग शादी और पार्टी वियर साड़ियों की है, जिनमें शिफॉन, जॉर्जेट और सिल्क की साड़ियों को महिलाएं पसंद कर रही हैं।
संजय कॉलोनी की नीलम और उनकी जेठानी पूनम ने बताया कि बनी-बनाई साड़ी पहनना बहुत आसान है और यह समय की बचत भी करती है। उन्होंने बताया कि पहले साड़ी को पहनने में आधा घंटा लग जाता था अब रेडी साड़ी कुछ ही मिनटों में पहन ली जाती है। यह स्टाइलिश भी लगती है और आरामदायक भी। आजकल कामकाजी महिलाएं ज्यादा व्यस्त रहती हैं, ऐसे में तैयार साड़ी उनके लिए बहुत बेहतर विकल्प बन गई है। अचानक किसी फंक्शन में जाना हो तो रेडी साड़ी सबसे आसान है। तैयार साड़ियों ने इस सीजन में न सिर्फ फैशन की दिशा बदली है, बल्कि महिलाओं के पहनावे में सुविधा और आकर्षण दोनों जोड़ दिए हैं।