{"_id":"6914f8ac6b587fb1c106123b","slug":"security-arrangements-are-being-blown-to-pieces-at-the-railway-station-panipat-news-c-244-1-pnp1011-147007-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की उड़ रही धज्जियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की उड़ रही धज्जियां
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाके के बाद घोषित हाई अलर्ट के दौरान भी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए हैं। आरपीएफ और जीआरपी का सर्च अभियान केवल प्लेटफार्म तक की सीमित है। स्टेशन के मुख्य गेट पर ही डोर फ्रेम मैटल डिटेक्टर तक नहीं है। स्टेशन पर आने के लिए चारों तरफ से रास्ते खुले हैं।
रेलवे स्टेशन पर 125 ट्रेनों का ठहराव है और करीब 25 हजार यात्री हर रोज सफर करते हैं। दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के नजदीक एक गाड़ी में सोमवार को धमाका हुआ था। इसके बाद पानीपत समेत पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया था। पानीपत रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने जांच अभियान शुरू किया था। यह अभियान प्लेटफार्म पर ट्रेनों के आने के समय तक ही सीमित है। रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मुख्य गेट व अन्य तीन जगह से लोग बेरोकटोक आते-जाते रहे। रामनगर की रेखा देवी ने बताया कि रेखा देवी हम रोज सोनीपत के लिए ट्रेन पकड़ने आते हैं कभी भी कोई पूछताछ नहीं करता। अगर हम सामान लेकर अंदर से निकलते हैं तो कोई रोकता भी नहीं। मेटल डिटेक्टर गेट होना चाहिए। संजय कुमार ने रात के समय तो और भी डर लगता है। बहुत से रास्ते खुले हैं और कोई निगरानी साफ नजर नहीं आती।
यहां पर हैं खुले रास्ते : स्टेशन की वास्तविक सुरक्षा बेमानी साबित हो रही है। यात्री स्टेशन के मुख्य द्वार से प्रवेश करते समय किसी भी तरह की जांच के बिना अंदर आ-जा सकते हैं। प्रवेश द्वार मेटल डिटेक्टर गेट नहीं है। रेलवे क्वार्टर की तरफ से प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंच सकते हैं। मॉडल टाउन, माल गोदाम रोड और असंध रोड आरओबी की तरफ से स्टेशस्पर सीधे प्रवेश कर सकते हैं। यहां आरपीएफ या जीआरपी के जवान तक तैनात नहीं हैं।
Trending Videos
रेलवे स्टेशन पर 125 ट्रेनों का ठहराव है और करीब 25 हजार यात्री हर रोज सफर करते हैं। दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के नजदीक एक गाड़ी में सोमवार को धमाका हुआ था। इसके बाद पानीपत समेत पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया था। पानीपत रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने जांच अभियान शुरू किया था। यह अभियान प्लेटफार्म पर ट्रेनों के आने के समय तक ही सीमित है। रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मुख्य गेट व अन्य तीन जगह से लोग बेरोकटोक आते-जाते रहे। रामनगर की रेखा देवी ने बताया कि रेखा देवी हम रोज सोनीपत के लिए ट्रेन पकड़ने आते हैं कभी भी कोई पूछताछ नहीं करता। अगर हम सामान लेकर अंदर से निकलते हैं तो कोई रोकता भी नहीं। मेटल डिटेक्टर गेट होना चाहिए। संजय कुमार ने रात के समय तो और भी डर लगता है। बहुत से रास्ते खुले हैं और कोई निगरानी साफ नजर नहीं आती।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां पर हैं खुले रास्ते : स्टेशन की वास्तविक सुरक्षा बेमानी साबित हो रही है। यात्री स्टेशन के मुख्य द्वार से प्रवेश करते समय किसी भी तरह की जांच के बिना अंदर आ-जा सकते हैं। प्रवेश द्वार मेटल डिटेक्टर गेट नहीं है। रेलवे क्वार्टर की तरफ से प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंच सकते हैं। मॉडल टाउन, माल गोदाम रोड और असंध रोड आरओबी की तरफ से स्टेशस्पर सीधे प्रवेश कर सकते हैं। यहां आरपीएफ या जीआरपी के जवान तक तैनात नहीं हैं।