{"_id":"67489b7c1f55cb1f4d08f365","slug":"haryana-e-rickshaw-driver-murdered-by-slitting-his-throat-2024-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: ई-रिक्शा चालक की गला रेत की हत्या, पत्नी रातभर करती रही तलाश पर नहीं लगा था भेद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Haryana: ई-रिक्शा चालक की गला रेत की हत्या, पत्नी रातभर करती रही तलाश पर नहीं लगा था भेद
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Thu, 28 Nov 2024 10:04 PM IST
विज्ञापन
सार
रिसालू रोड पर कृष्णा गार्डन के पास ई- रिक्शा के पास शव मिला है। पत्नी रातभर तलाश करती रही, पर भेद नहीं लगा था। सेक्टर 29 थाना पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया है।

जांच करती पुलिस।
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
हरियाणा के पानीपत में रिसालू रोड पर कृष्णा गार्डन के सामने एक ई- रिक्शा चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। ई- रिक्शा चालक अपने एक दोस्त के साथ सेक्टर 29 में रहता था। इसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा था। उसकी पत्नी उसकी तलाश कर रही थी। वीरवार सुबह उसका शव मिला। सेक्टर 29 थाना पुलिस ने पत्नी के बयान के आधार पर अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस रिसालू रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हत्यारोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
बिहार के खगड़िया जिले की कन्हैया चौक निवासी पिंकी ने बताया कि वह सेक्टर 29 पार्ट टू में किराए पर रहती है। वह एक फैक्ट्री में श्रमिक है। उसके पति रवीन चौधरी (42) ई-रिक्शा चलाते थे। वह बुधवार सुबह आठ बजे ई-रिक्शा लेकर घर से काम के लिए गए थे। वह देर रात तक घर नहीं लौटे। उसने उसकी तलाश की लेकिन उसका भेद नहीं लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह अपने पड़ोसी मोनू के पास गई। उसने मोनू से पति रवीन के बारे में पूछा। मोनू ने उसे बताया कि उसके पास रवीन की कॉल आई थी। रवीन ने उसे बताया था कि वह हैंड फेब फैक्ट्री के सामने है। उसके दोस्त की मोटरसाइकिल की चाबी गुम हो गई है। वह उसे वहां पर बुला रहा था लेकिन उसने आने से इंकार कर दिया था।
वह रात भर पति रवीन की तलाश करती रही। जब सुबह तक वह घर नहीं आया तो वह मोनू के साथ उसकी तलाश में रिसालू रोड पर कृष्णा गार्डन के पास पहुंची तो यहां रवीन की ई- रिक्शा खड़ी दिखाई दी। रिक्शा के पास उसके पति का खून से लथपथ हालत में शव पड़ा था। रवीन का धारदार हथियार से गला रेता गया था। यहां सेक्टर 29 थाना पुलिस पहुंच चुकी थी। पुलिस ने पूरे वारदात स्थल का जायजा लिया। एफएसएल ने यहां से नमूने जुटाए और शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया।
सीआईए की टीमें भी जांच में जुटी
वारदात की सूचना पर सीआईए वन, टू व थ्री की टीमें मौके पर पहुंच गई। पुलिस की टीमें आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। रवीन की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। उसकी पत्नी से रवीन के दोस्तों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
सेक्टर 29 पुलिस थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयानों पर अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूरे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। उम्मीद है कि हत्यारोपी जल्द उनकी गिरफ्त में होगा।