{"_id":"686c67c3f0bddabd380123ad","slug":"ganja-was-buried-in-a-pit-in-the-shop-panipat-news-c-244-1-pnp1012-139918-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: दुकान में गड्ढे में दबा रखा था गांजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: दुकान में गड्ढे में दबा रखा था गांजा
विज्ञापन

समालखा। समालखा क्षेत्र के पट्टीकल्याणा गांव में पुलिस ने एक दुकान में छापेमारी कर 46.70 किग्रा गांजा की खेप बरामद की। तस्कर ने दुकान में गड्ढा खोदकर प्लास्टिक के कट्टों में गांजा दबा रखा था । सीआइए-2 की टीम ने मौके से ही तस्कर चंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गड्ढे से थोड़ा-थोडा़ गांजा निकालकर सप्लाई कर रहा था। मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि सोमवार को सीआईए-2 टीम को सूचना मिली कि पट्टीकल्याणा गांव के चंद्र गांजा तस्करी करता है और अपने घर में गांजा की खेप छुपा रखी है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आरोपी के घर के बाहर एक दुकान बनी थी। जिसमें कोई दरवाजा नहीं था।
आरोपी ने उसी दुकान में प्लास्टिक के कट्टों में गांजा गड्ढों में दबा रखा था। जहां से पुलिस ने 46.70 किग्रा गांजा की खेप बरामद कर ली। जिसकी बाजार में कीमत करीब सात लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दुकान के गड्ढे से थोड़ा-थोड़ा गांजा निकालकर सप्लाई कर रहा था। दुकान में दरवाजा न होने के कारण किसी को इस शक भी नहीं होता था।
पुलिस मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान सख्ती से पूछताछ कर गांजा तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि सोमवार को सीआईए-2 टीम को सूचना मिली कि पट्टीकल्याणा गांव के चंद्र गांजा तस्करी करता है और अपने घर में गांजा की खेप छुपा रखी है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आरोपी के घर के बाहर एक दुकान बनी थी। जिसमें कोई दरवाजा नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी ने उसी दुकान में प्लास्टिक के कट्टों में गांजा गड्ढों में दबा रखा था। जहां से पुलिस ने 46.70 किग्रा गांजा की खेप बरामद कर ली। जिसकी बाजार में कीमत करीब सात लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दुकान के गड्ढे से थोड़ा-थोड़ा गांजा निकालकर सप्लाई कर रहा था। दुकान में दरवाजा न होने के कारण किसी को इस शक भी नहीं होता था।
पुलिस मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान सख्ती से पूछताछ कर गांजा तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।