{"_id":"69694d2743446fa18f04499f","slug":"haryana-beat-lakshadweep-to-enter-football-quarterfinals-panipat-news-c-244-1-sknl1016-150636-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: हरियाणा ने लक्षद्वीप को हराकर फुटबॉल क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: हरियाणा ने लक्षद्वीप को हराकर फुटबॉल क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:55 AM IST
विज्ञापन
राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल खेलते खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
पानीपत। 69वें एसजीएफआई राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत फुटबॉल व कबड्डी प्रतियोगिताएं रोमांचक दौर में पहुंच गई है। राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के चौथे दिन फुटबॉल प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। हरियाणा ने लक्षद्वीप को 1-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। एसजीएफआई राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में फुटबॉल और कबड्डी के कई मुकाबले रोमांचक रहे।
समालखा के पट्टीकल्याणा स्थित सेवा साधना केंद्र में आयोजित प्रतियोगिता में वीरवार को मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा व विशिष्ट अतिथि ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेलों में अच्छा भविष्य है। युवाओं को लक्ष्य बनाकर आगे आना चाहिए। इससे उनको मजबूती मिलेगी। इससे पहले जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा, जिला शिक्षा खेल अधिकारी रविंद्र अंतिल, जिला मौलिक शिक्षा खेल अधिकारी करण सिंह पूनिया, प्राचार्य विजेंद्र पूनिया, जयपाल सरोहा, शारीरिक संघ अध्यक्ष राकेश कादियान ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर पवन नांदल, राजपाल सिंह, प्रदीप कादियान, फुटबॉल कोच जोगिंदर सिंह और राकेश सिवाच मौजूद रहे। मीडिया इंचार्ज खेल हरियाणा सत्यवीर धनखड़ ने बताया कि विभिन्न खेल मैदानों पर खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कबड्डी क्वार्टर फाइनल में दमदार खेल देखने को मिला। हरियाणा, दिल्ली, विद्या भारती और उत्तर प्रदेश ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब सेमीफाइनल मुकाबलों में और अधिक रोमांच देखने को मिलेगा। फुटबॉल प्री-क्वार्टर में केरल ने झारखंड को 5-1 से हराया। पंजाब ने इबसो को 4-1, उत्तराखंड ने अरुणाचल प्रदेश को 4-2 , असम ने चंडीगढ़ को पेनल्टी शूटआउट में 4-1, पश्चिम बंगाल ने मणिपुर को 3-2 से हराया। सीबीएसई दिल्ली ने बिहार को पेनल्टी शूटआउट में 4-2, त्रिपुरा ने ओडिशा को 2-0 और हरियाणा ने लक्षद्वीप को 1-0 से हराया। कबड्डी क्वार्टर फाइनल में हरियाणा तमिलनाडु को 42-22, दिल्ली ने महाराष्ट्र को 42–26, विद्या भारती ने केरल को 40–22 व उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को 37-36 से हराया। फुटबॉल क्वार्टर फाइनल मुकाबले (अंडर-17) हरियाणा व पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा व असम, केरल व पंजाब, सीबीएसई व उत्तराखंड के बीच खेले जाएंगे।
Trending Videos
समालखा के पट्टीकल्याणा स्थित सेवा साधना केंद्र में आयोजित प्रतियोगिता में वीरवार को मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा व विशिष्ट अतिथि ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेलों में अच्छा भविष्य है। युवाओं को लक्ष्य बनाकर आगे आना चाहिए। इससे उनको मजबूती मिलेगी। इससे पहले जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा, जिला शिक्षा खेल अधिकारी रविंद्र अंतिल, जिला मौलिक शिक्षा खेल अधिकारी करण सिंह पूनिया, प्राचार्य विजेंद्र पूनिया, जयपाल सरोहा, शारीरिक संघ अध्यक्ष राकेश कादियान ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर पवन नांदल, राजपाल सिंह, प्रदीप कादियान, फुटबॉल कोच जोगिंदर सिंह और राकेश सिवाच मौजूद रहे। मीडिया इंचार्ज खेल हरियाणा सत्यवीर धनखड़ ने बताया कि विभिन्न खेल मैदानों पर खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कबड्डी क्वार्टर फाइनल में दमदार खेल देखने को मिला। हरियाणा, दिल्ली, विद्या भारती और उत्तर प्रदेश ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब सेमीफाइनल मुकाबलों में और अधिक रोमांच देखने को मिलेगा। फुटबॉल प्री-क्वार्टर में केरल ने झारखंड को 5-1 से हराया। पंजाब ने इबसो को 4-1, उत्तराखंड ने अरुणाचल प्रदेश को 4-2 , असम ने चंडीगढ़ को पेनल्टी शूटआउट में 4-1, पश्चिम बंगाल ने मणिपुर को 3-2 से हराया। सीबीएसई दिल्ली ने बिहार को पेनल्टी शूटआउट में 4-2, त्रिपुरा ने ओडिशा को 2-0 और हरियाणा ने लक्षद्वीप को 1-0 से हराया। कबड्डी क्वार्टर फाइनल में हरियाणा तमिलनाडु को 42-22, दिल्ली ने महाराष्ट्र को 42–26, विद्या भारती ने केरल को 40–22 व उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को 37-36 से हराया। फुटबॉल क्वार्टर फाइनल मुकाबले (अंडर-17) हरियाणा व पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा व असम, केरल व पंजाब, सीबीएसई व उत्तराखंड के बीच खेले जाएंगे।

राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल खेलते खिलाड़ी। संवाद

राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल खेलते खिलाड़ी। संवाद

राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल खेलते खिलाड़ी। संवाद

राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल खेलते खिलाड़ी। संवाद

राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल खेलते खिलाड़ी। संवाद