{"_id":"69694d83a7634180140c32d8","slug":"focus-on-remedial-teaching-and-assessment-plans-emphasis-on-strengthening-teaching-skills-panipat-news-c-244-1-sknl1016-150644-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: रेमेडियल टीचिंग और मूल्यांकन योजनाओं पर फोकस, शिक्षण दक्षता मजबूत करने पर जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: रेमेडियल टीचिंग और मूल्यांकन योजनाओं पर फोकस, शिक्षण दक्षता मजबूत करने पर जोर
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:56 AM IST
विज्ञापन
प्राथमिक शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर के समापन पर प्रमाण-पत्र के साथ उपस्थित शिक्षक।
विज्ञापन
पानीपत। निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत खंड पानीपत में प्राथमिक शिक्षकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिवाह में किया गया। शिविर का उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षण दक्षताओं को सुदृढ़ करना तथा विद्यार्थियों को आगामी असेसमेंट के लिए बेहतर रूप से तैयार करना रहा। प्रशिक्षण के पहले दिन डाइट प्राचार्य नीलम कुंडू ने कहा कि रेमेडियल टीचिंग, फाउंडेशनल लर्निंग स्टडी और सेंसस असेसमेंट के माध्यम से शिक्षण गुणवत्ता में सुधार करना आवश्यक है, ताकि बच्चे शैक्षणिक रूप से बेहतर प्रदर्शन कर सकें। खंड शिक्षा अधिकारी जयपाल सरोहा ने लक्षित दक्षताओं तथा साप्ताहिक व मासिक मूल्यांकन योजनाओं पर कार्य करने का आह्वान किया।
जिला निपुण संयोजक अनिल मलिक ने पाक्षिक आंकलन पत्र और रेमेडिएशन हैंडआउट के प्रभावी उपयोग पर बल दिया, वहीं खंड निपुण संयोजक अंजलि सिंगला ने विद्यार्थियों को सपोर्टेड, रिकॉगनाइज्ड और एक्सीलेंट श्रेणियों में चिन्हित कर साप्ताहिक रेमेडियल योजना तैयार करने की जानकारी दी। प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर एबीआरसी आरती, तूलिका, भावना, विमल व आरती सैनी उपस्थित रहे।
Trending Videos
जिला निपुण संयोजक अनिल मलिक ने पाक्षिक आंकलन पत्र और रेमेडिएशन हैंडआउट के प्रभावी उपयोग पर बल दिया, वहीं खंड निपुण संयोजक अंजलि सिंगला ने विद्यार्थियों को सपोर्टेड, रिकॉगनाइज्ड और एक्सीलेंट श्रेणियों में चिन्हित कर साप्ताहिक रेमेडियल योजना तैयार करने की जानकारी दी। प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर एबीआरसी आरती, तूलिका, भावना, विमल व आरती सैनी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन