{"_id":"69694d9bc330ce315a0222c6","slug":"opportunity-to-pursue-distance-degree-from-ignou-along-with-regular-studies-panipat-news-c-244-1-sknl1016-150642-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: नियमित पढ़ाई के साथ इग्नू से डिस्टेंस डिग्री का अवसर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: नियमित पढ़ाई के साथ इग्नू से डिस्टेंस डिग्री का अवसर
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। विद्यार्थी नियमित डिग्री के साथ इग्नू से डिस्टेंस मोड में भी डिग्री या पाठ्यक्रम कर सकते हैं। उक्त जानकारी देते हुए इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मपाल ने दी है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा एक साथ दो डिग्री करने की अनुमति दी गई है, जिससे छात्र दो अलग-अलग विषयों में ज्ञान और विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं। एक डिग्री ऑफलाइन (रेगुलर) मोड में और दूसरी ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड में इग्नू से की जा सकती है, बशर्ते दोनों कक्षाओं का समय एक न हो।
डॉ. धर्म पाल ने बताया कि इग्नू कम फीस और सरल मानकों पर शिक्षा प्रदान करता है, जो विशेष रूप से महिलाओं और उन विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है जिन्होंने किसी कारणवश पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी। दोहरी डिग्री से विद्यार्थियों की स्किल्स में सुधार होता है, दक्षता निखरती है और रोजगार के अवसर बढ़ते हैं, इससे कम समय में दो डिग्रियां प्राप्त कर समय और धन दोनों की बचत होती है। उन्होंने बताया कि रेगुलर कॉलेज, यूनिवर्सिटी, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, फार्मेसी या एजुकेशन कॉलेज में पढ़ रहे छात्र इग्नू से डिस्टेंस मोड में पाठ्यक्रम कर सकते हैं। इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में जनवरी सत्र के लिए दाखिले जारी हैं, जिनकी अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है।
Trending Videos
डॉ. धर्म पाल ने बताया कि इग्नू कम फीस और सरल मानकों पर शिक्षा प्रदान करता है, जो विशेष रूप से महिलाओं और उन विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है जिन्होंने किसी कारणवश पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी। दोहरी डिग्री से विद्यार्थियों की स्किल्स में सुधार होता है, दक्षता निखरती है और रोजगार के अवसर बढ़ते हैं, इससे कम समय में दो डिग्रियां प्राप्त कर समय और धन दोनों की बचत होती है। उन्होंने बताया कि रेगुलर कॉलेज, यूनिवर्सिटी, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, फार्मेसी या एजुकेशन कॉलेज में पढ़ रहे छात्र इग्नू से डिस्टेंस मोड में पाठ्यक्रम कर सकते हैं। इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में जनवरी सत्र के लिए दाखिले जारी हैं, जिनकी अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है।
विज्ञापन
विज्ञापन