{"_id":"67726047b0fee8d9ee06c75c","slug":"minister-ordered-to-arrest-the-owner-of-tdi-company-in-panipat-2024-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat: एक्शन मोड में दिखाई दिए मंत्री कृष्णकुमार बेदी, TDI कंपनी के मालिक को गिरफतार करने के दिए आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat: एक्शन मोड में दिखाई दिए मंत्री कृष्णकुमार बेदी, TDI कंपनी के मालिक को गिरफतार करने के दिए आदेश
माई सिटी रिपोर्टर, पानीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Mon, 30 Dec 2024 02:27 PM IST
विज्ञापन
सार
निकाय चुनाव पेपर बैलेट से कराने के सवाल पर कहा कि कौनसी कांग्रेस ने यह बात उठाई हैं यहां हुड्डा, सुरजेवाला और शैलजा की अलग अलग कांग्रेस है। ईवीएम पर चुनाव पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस के नेता पहले अपने पद से इस्तीफा दें।

मंत्री कृष्णकुमार बेदी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पानीपत में जिला कष्ट निवारण समिती की बैठक में सामाजिक न्याय मंत्री कृष्णकुमार बेदी ने एक मामले की सुनवाई करते हुए टीडीआई सीटी के मालिक समेत अन्य अधिकारियों को गिरफतार करने के आदेश दिए है। कंपनी अधिकारियों ने इस पर अपनी सफाई दी और 15 जनवरी तक का समय मांगा। मंत्री ने स्थानिय लोगों से चर्चा की और उनकी सहमति पर कंपनी को मूलभूत सुविधा देने के लिए 15 दिन का समय दिया।

Trending Videos
इसके बाद भी इसका निपटारा न करने पर आगामी कार्रवाई के आदेश दिये। मंत्री के सामने यहा 15 मामलों को रखा गया। जिनमे से आठ का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। सात शिकायतों में संबंधित अधिकारियों को जांच कर आगामी कार्रवाई के आदेश दिए। इन शिकायतों को आगामी बैठक में रखा जाएगा। उन्होंने यहां निकाय चुनाव पेपर बैलेट से कराने के सवाल पर कहा कि कौनसी कांग्रेस ने यह बात उठाई हैं यहां हुड्डा, सुरजेवाला और शैलजा की अलग अलग कांग्रेस है। ईवीएम पर चुनाव पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस के नेता पहले अपने पद से इस्तीफा दें।
विज्ञापन
विज्ञापन