{"_id":"696ff6583b1238c8ce0a3074","slug":"mission-buniyad-himanshu-of-nizampur-got-first-place-in-the-district-panipat-news-c-244-1-sknl1016-150926-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिशन बुनियाद : निजामपुर के हिमांशु ने जिले में पाया प्रथम स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मिशन बुनियाद : निजामपुर के हिमांशु ने जिले में पाया प्रथम स्थान
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को मिशन बुनियाद लेवल-1 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इसमें जिले के 2143 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। परीक्षा में इस वर्ष भी लड़कियों को बाजी मारी और आधे से ज्यादा संख्या से लड़कियां आगे रही।
बुनियाद परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निजामपुर के छात्र हिमांशु कुमार ने 130 अंक लेकर प्रदेश में 44वां जबकि जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवनगर की छात्रा अक्षिता ने 125 अंक लेकर जिले में दूसरा तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय मोहाली के छात्र अनंत कुमार ने 108 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। बुनियाद लेवल-1 के परिणाम में चयनित विद्यार्थी अब 30 जनवरी को होने वाली लेवल-2 की परीक्षा में भाग लेंगे।
बता दें कि मिशन बुनियाद बैच 2026-28 के लिए गत 26 दिसंबर को लेवल-1 की प्रवेश परीक्षा जिले के 22 परीक्षा केंद्रों में अनुष्ठित की गई थी। बुनियाद योजना के लिए जिले में 7614 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिले से 5958 विद्यार्थियों ने इस प्रवेश परीक्षा में भाग लिया जिनमें से 2143 विद्यार्थियों का चयन हुआ। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम बुनियाद एचआरवाई डॉट कॉम पर देख कर सकते हैं।
लेवल-2 प्रवेश परीक्षा के प्रवेश-पत्र आगामी दो दिनों में जारी किए जाने की संभावना है। बुनियाद लेवल-2 परीक्षा में गणित पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम में कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं के गणित के प्रश्न रहेंगे। कुल 200 अंक का पेपर रहेगा, इसमें चार अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर गलत उत्तर पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग रहेगी।
Trending Videos
बुनियाद परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निजामपुर के छात्र हिमांशु कुमार ने 130 अंक लेकर प्रदेश में 44वां जबकि जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवनगर की छात्रा अक्षिता ने 125 अंक लेकर जिले में दूसरा तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय मोहाली के छात्र अनंत कुमार ने 108 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। बुनियाद लेवल-1 के परिणाम में चयनित विद्यार्थी अब 30 जनवरी को होने वाली लेवल-2 की परीक्षा में भाग लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि मिशन बुनियाद बैच 2026-28 के लिए गत 26 दिसंबर को लेवल-1 की प्रवेश परीक्षा जिले के 22 परीक्षा केंद्रों में अनुष्ठित की गई थी। बुनियाद योजना के लिए जिले में 7614 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिले से 5958 विद्यार्थियों ने इस प्रवेश परीक्षा में भाग लिया जिनमें से 2143 विद्यार्थियों का चयन हुआ। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम बुनियाद एचआरवाई डॉट कॉम पर देख कर सकते हैं।
लेवल-2 प्रवेश परीक्षा के प्रवेश-पत्र आगामी दो दिनों में जारी किए जाने की संभावना है। बुनियाद लेवल-2 परीक्षा में गणित पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम में कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं के गणित के प्रश्न रहेंगे। कुल 200 अंक का पेपर रहेगा, इसमें चार अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर गलत उत्तर पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग रहेगी।