{"_id":"6935ef7274613fa90d0a255a","slug":"no-nasha-nation-campaign-pledges-to-make-society-drug-free-panipat-news-c-244-1-sknl1016-148399-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: नो नशा नेशन अभियान में लिया समाज को नशा-मुक्त बनाने का संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: नो नशा नेशन अभियान में लिया समाज को नशा-मुक्त बनाने का संकल्प
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल द्वारा रविवार को सुताना गांव में नो नशा नेशन अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने समाज को नशा-मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस राष्ट्रीय मुहिम की प्रेरणा डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी के नशा-मुक्त भारत के संकल्प से मिली है। कार्यक्रम का नेतृत्व आर्य युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी सूरी ने किया, जिन्होंने युवाओं को जागरूक कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मुख्यातिथि रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र और 101 कुंडीय हवन से हुई, जिसमें विद्यालय के छात्रों ने स्वयं वैदिक मंत्रोच्चारण कर यज्ञ को पूर्ण कराया। हवन के उपरांत सभी ने नशा-मुक्त समाज के निर्माण का सामूहिक संकल्प लिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली और जन-संपर्क अभियान के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। छात्रों ने घर-घर जाकर प्रश्नोत्तरी व संवाद के माध्यम से समाज को जागरूक किया।
मुख्यातिथि महिपाल ढांडा ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि योगी सूरी द्वारा शुरू किया गया यह अभियान समाज के लिए प्रेरणास्पद है और सभी को इसे जनआंदोलन बनाना चाहिए। मेयर कोमल सैनी ने कहा कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए नशे से दूरी आवश्यक है और डीएवी संस्थान की यह पहल सराहनीय है। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमिता अरोड़ा ने अभिभावकों एवं समाज से आह्वान किया कि वे इस राष्ट्रव्यापी नो नशा नेशन अभियान में सहयोग करके आने वाली पीढ़ी को नशा-मुक्त और सशक्त बनाने में योगदान दें। कार्यक्रम का संदेश हरियाणा को नशा-मुक्त बनाना है और इसे पूरे राष्ट्र के लिए आदर्श राज्य के रूप में स्थापित करना है।
कार्यक्रम में मेयर कोमल सैनी, डीईओ राकेश बूरा तथा पुलिस, पंचायत और आर्य समाज से जुड़े अनेक विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। डीएसपी सतीश वत्स, सरपंच सुताना सोनू कुमार, सरपंच जाटल हरिपाल कादियान, सरपंच भादड़ मदन लाल, वैदिक परिवार अध्यक्ष पवन बंसल, सचिव डॉ. राजवीर आर्य, आर्य समाज प्रधान सुरेंद्र कुमार व वीरेंद्र मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र और 101 कुंडीय हवन से हुई, जिसमें विद्यालय के छात्रों ने स्वयं वैदिक मंत्रोच्चारण कर यज्ञ को पूर्ण कराया। हवन के उपरांत सभी ने नशा-मुक्त समाज के निर्माण का सामूहिक संकल्प लिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली और जन-संपर्क अभियान के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। छात्रों ने घर-घर जाकर प्रश्नोत्तरी व संवाद के माध्यम से समाज को जागरूक किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यातिथि महिपाल ढांडा ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि योगी सूरी द्वारा शुरू किया गया यह अभियान समाज के लिए प्रेरणास्पद है और सभी को इसे जनआंदोलन बनाना चाहिए। मेयर कोमल सैनी ने कहा कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए नशे से दूरी आवश्यक है और डीएवी संस्थान की यह पहल सराहनीय है। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमिता अरोड़ा ने अभिभावकों एवं समाज से आह्वान किया कि वे इस राष्ट्रव्यापी नो नशा नेशन अभियान में सहयोग करके आने वाली पीढ़ी को नशा-मुक्त और सशक्त बनाने में योगदान दें। कार्यक्रम का संदेश हरियाणा को नशा-मुक्त बनाना है और इसे पूरे राष्ट्र के लिए आदर्श राज्य के रूप में स्थापित करना है।
कार्यक्रम में मेयर कोमल सैनी, डीईओ राकेश बूरा तथा पुलिस, पंचायत और आर्य समाज से जुड़े अनेक विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। डीएसपी सतीश वत्स, सरपंच सुताना सोनू कुमार, सरपंच जाटल हरिपाल कादियान, सरपंच भादड़ मदन लाल, वैदिक परिवार अध्यक्ष पवन बंसल, सचिव डॉ. राजवीर आर्य, आर्य समाज प्रधान सुरेंद्र कुमार व वीरेंद्र मुख्य रूप से मौजूद रहे।